पंचकूला: जेजेपी नेता व नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग में पहुंच कर अपना कार्यभार संभाला. इस अवसर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे और उन्होंने रामनिवास सुरजाखेड़ा को कुर्सी पर बैठा कर चेयरमैन की शुभकामनाएं दी.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि चेयरमैन रामनिवास सुरजाखेड़ा को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो अपनी उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और मजबूती के साथ खादी बोर्ड को एक नए मुकाम पर लेकर जाने का काम करेंगे.
हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि सरकार ने उन पर भरोसा जताते हुए जो यह जिम्मेदारी दी है. उसको निभाएंगे और उनका प्रयास रहेगा कि खादी बोर्ड के लिए जितना भी ज्यादा काम वो कर सके वो करेंगे और अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाएंगे.
ये भी पढ़ें- झज्जर: दलाल खाप ने कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा का पुतला फूंका, ये है पूरा मामला
उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार देने का काम करता है और उनकी कोशिश रहेगी कि वो इस विभाग में रहते हुए ग्रामोद्योग को बढ़ावा दे सके.