पंचकूला: 20 फरवरी को हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा का बजट 2020-21 पेश करेंगे. हरियाणा के इतिहास में ये पहली बार होगा जब सीएम खुद बजट पेश करेंगे. आज पंचकूला में प्री-बजट बैठक का आयोजन किया गया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर प्री-बजट मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 54 साल के इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री पेश करेगा बजट- सीएम खट्टर
बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कई विधायकों ने बजट को बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव दिए हैं. इस हम इंडस्ट्री को भी बजट में शामिल करेंगे. अभी तो दो-तीन और बैठकों का दौर चलेगा. जिसमें हम हर विभाग और हर वर्ग पर चर्चा करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार अभी 35 विधायक पहुंचे चुके हैं. बता दें कि बैठक होटल रेड बिशप में जारी है. वहीं ये भी जानकारी मिल रही है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज बैठक में नहीं पहुंचे हैं. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी बैठक में नहीं पहुंचे हैं.