पंचकूला: प्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर बरपा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ नशा तस्करों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहें हैं. सरकार और पुलिस प्रशसान नशा तस्करों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों को घर से बाहर न निकलने के निर्देश दिए हुए हैं. वहीं अवैध नशे के कारोबारी लॉकडाउन के दौरान पुलिस की आखों में धूल झोकर नशे की तस्करी कर रहे हैं.
पंचकूला में लॉकडाउन के दौरान करीब 34 नाके लगाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी नशा तस्कर पुलिस की नाक के नीचे से अवैध शराब का जखीरा लाने में कामयाब हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि पंचकूला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अवैध देशी शराब से भरी एक गाड़ी को कब्जे में लिया है.
बताया जा रहा है कि अवैध शराब से भरी हुई गाड़ी पंचकूला सेक्टर 1 स्थित सिनेमा थिअटर के पास शराब खड़ी थी. गाड़ी पर एक्साइज कांट्रेक्टर लिखा हुआ था. गाड़ी में देशी शराब की 40 पेटियां बरामद की गई है. जांच अधिकारी नरेंद्र राणा ने बताया कि बरामद की गई अवैध देसी शराब चंडीगढ़ मार्क की है. पकड़ी गई देशी की शराब को केवल चंडीगढ़ में ही बेचा जा सकता था.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त
जानकारी के मुताबिक इस देसी शराब को अवैध रूप से पंचकूला में लाया गया था. जिसे आगे बेचा जाना था.जांच अधिकारी नरेंद्र राणा ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान पंचकूला में लगाये गए 34 नाकों के बावजूद भी चंडीगढ़ मार्क की अवैध देशी शराब पंचकूला पहुंची. ऐसे में सवाल बनता है कि लॉकडाउन के दौरान आखिर कैसे अवैध शराब को पंचकूला तक लाया गया.