पंचकूला: जिले में ठगी के वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला पंचकूला के पिंजौर से सामने आया है. जहां ठगों ने विदेश में पीआर दिलवाने के नाम पर 51 लाख रुपये ठग (fraud in panchukla) लिए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर सेक्टर-7 थाना पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ एफइआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पंचकूला के पिंजौर निवासी मीना कुमारी ने बताया कि सीमा शर्मा ने उनका फ्लैट अपनी बहन वीना अरोड़ा को अक्टूबर 2016 में किराये पर दिलवाया था.
वीना आरोड़ा के पति प्रमोद अरोड़ा का होलसेल गारमेंट्स का कारोबार करता है. शिकायतकर्ता को सीमा शर्मा ने बताया था कि उसके भांजे आशीष अरोड़ा, मनीष अरोड़ा व अन्य लोग ग्रुप में आपस में मिलकर विदेश की पक्की पीआर करवाने, विदेश में नौकरी दिलवाने, बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए व विदेश के लिए टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार करते हैं. दिसम्बर 2016 में शिकायतकर्ता जब अपने फ्लैट का किराया लेने गयी तो वहां पर वीना अरोड़ा अपनी बहन सीमा शर्मा व अन्य लोगों के साथ बैठी थी.
उसी दौरान मनीष अरोड़ा व सीमा शर्मा ने उन्हें उनके बच्चों के बारे में पूछने पर कहा कि आप अपने बच्चों को विदेश क्यों नहीं भेजते, उनको विदेश में सेटल करो. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उनको यहीं से अमेरिका की पीआर करवाकर वहीं नौकरी लगवा देंगे. जनवरी 2017 में सीमा शर्मा व उनकी बेटी फिर फ्लैट का किराया लेने गए तो आरोपियों ने उनकी बेटी को अमेरिका में पीआर दिलवाने तथा वहां पर सेटल करवाने और नौकरी लगवाने का फिर लालच दिया.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, 15 लाख रुपये की नकदी और जेवरात बरामद
जनवरी 2017 में आरोपी ने शिकायतकर्ता और उनके पति कृषण लाल को फोन कर मिलने का समय मांगा. जिसके बाद शिकायतकर्ता के पति आरोपियों से मिले. इसी दौरान शिकायतकर्ता के पति ने फोन करके उन्हें और बेटी को पंचकूला सेक्टर-6 में बुला लिया. आरोपियों ने शिकायतकर्ता को अमेरिका की पीआर और वहां सेटल करवाने के लिए 60 लाख रुपये और कम से कम डेढ़ से दो साल का समय मांगा. आरोपियों ने तकरीबन 60 प्रतिशत नकद राशि और 40 प्रतिशत रुपये बैंक खातों में डालने की बात की.
20 जनवरी 2017 को प्रमोद अरोड़ा, सीमा शर्मा, हरीश उर्फ बंटी, मनीष अरोड़ा और जिम्मी निवासी मनीमाजरा निवासी शिकायतकर्ता के पति के ऑफिस सेक्टर-6 पंचकूला गए और वहां से पहली किस्त के तौर पर एक लाख रुपए का चैक लेकर आये. उसके पश्चात आरोपियों ने अमेरिका की पीआर दिलवाने का झांसा देकर 51,80,000 रुपये ठग लिए. पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- रोहतकः होटल मालिक की कार का शीशा तोड़कर 62 हजार 500 रूपए चुरा लिए
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP