पंचकूला: पूरे भारत को 21 दिनों तक लॉक डाउन किया गया है. जिसके चलते कई लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस वक्त कई लोग ऐसे बी हैं, जिन्हें खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है. ऐसी ही आधा दर्जन खड़कमंगोली गांव की महिलाएं उपायुक्त मुकेश कुमार अहूजा से मिलने पहुंची और उनसे मदद की गुहार लगाई.
उपायुक्त से मिलने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए महिलाओं ने बताया कि वो सभी पंचकूला के खड़कमंगोली से हैं और वो उपायुक्त से मदद की गुहार लगाने आई थी. महिलाओं ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घर में राशन नहीं है और कोई मदद भी नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 106 जमाती शामिल और 18 हुए ठीक
महिलाओं का कहना था कि जब भी वो अपना राशन कार्ड लेकर राशन डिपो पर जाती है तो राशन विक्रेता उन्हें दोबारा राशन कार्ड चालू करने के लिए कहता है और ऐसा करने के लिए 10 हजार रुपये भी मांगता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के इस समय में उन्हें कुछ भी खाने के लिए नहीं मिल रहा है, बच्चे घर में भूखे हैं. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने उपायुक्त से मुलाकात की है और उपायुक्त ने उन्हें एक नंबर दिया है, जिसपर कॉल करने के लिए कहा है.