पंचकूला: सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पंचकूला में मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्नैचिंग की दो वारदातों को अंजाम दिया था. पंचकूला पुलिस द्वारा आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम रखा गया था.
ये भी पढ़ें-पानीपत में घर से 2 लाख रुपए और ज्वैलरी चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम अजय कुमार उर्फ हड्डी है. वह जीरकपुर के ढकोली इलाके का रहने वाला है. देर रात 18 नवंबर 2020 को आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीड़ित पर चाकूओं से वार करते हुए उससे मोबाइल व पर्स छिन लिया था. उसी रात आरोपियों ने दूसरी वारदात को भी अंजाम दिया था. सेक्टर 26 में सिक्योरिटी गार्ड पर तैनात व्यक्ति से मारपीट कर और चाकू से वार करते हुए उससे भी मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए थे.
आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है. 1 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से स्नैचिंग किए गए सामान की पूछताछ की जाएगी और साथ ही आरोपी के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.