पंचकूला: रॉकी मित्तल को कैथल और पंचकूला की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी को रॉकी मित्तल ने गुंडागर्दी करार दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार के खिलाफ बोला इसलिए ये कार्रवाई की गई है.
इस मामले को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आया है. पुलिस ने बताया कि रॉकी मित्तल को जज के साथ बदसलूकी मामले में गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर कैथल पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई थी.
ये भी पढ़ें-गिरफ्तारी के दौरान बोले रॉकी मित्तल- मैंने सरकार के खिलाफ दिया बयान इसलिए हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि 6 साल पहले रॉकी मित्तल ने एक जज से बदसलूकी की थी. मामला 18 मई 2015 का है, जहां पर नई अनाज मंडी के आढ़ती मुनीष मित्तल हत्याकांड मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. उसी दौरान रॉकी मित्तल ने जज की गाड़ी का रास्ता रोककर बोनट पर मुक्के मारे थे और उन पर जज से भी मारपीट का आरोप लगा था.