पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर 14 थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर राजीव कॉलोनी से 55 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
फरार आरोपियों को पकड़ने गई थी पुलिस
पुलिस का कहना है कि वह 307 मामले में फरार चले रहे सूरज और गोविंद को पकड़ने के लिए छापेमारी करने गई थी. आरोपियों को पकड़ने के बाद दोनों आरोपियों और 1 दूसरे आरोपी से पूछताछ के दौरान 55 किलो गांजा बरामद हुआ है.
जांच अधिकारी ने बताया कि सूरज और गोविंद पर चंडीगढ़ में हत्या, लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
छोटे-छोटे पाउचों में करते थे सप्लाई
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपी गांजे को छोटे-छोटे पाउचों में बेचते थे. तीनों आरोपियों को पंचकूला से गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें रिमांड पर ले लिया है और पूछताछ कर रही है.