पचंकूला: सेक्टर 14 की पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धन्धा करने वालों का फर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मौ.आजम निवासी मनीमाजरा, रामाकान्त पाण्डये निवासी मौली जांगरा, स्वामी प्रसाद, निवासी सैक्टर 28 पचंकूला और एक महिला आरोपी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: पानीपत के देवी मंदिर में 'राक्षस' ने 5 साल की मासूम से की छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद वारदात
दसअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर 14 की मार्केट में बने एक मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धन्धा चल रहा है जिसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार नेहरा और उसकी टीम ने क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के साथ मिलकर मौके पर रेड की. पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक बनाकर मसाज पार्लर में भेजा, जिसके बाद वैश्यावृति का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: करनाल: महाशिवरात्रि के जश्न में नाचते दो भाइयों पर हमला, बड़े की मौत, छोटे की हालत गंभीर
इंचार्ज राजीव मिग्लानी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसके बाद आरोपियो को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया है.