LOCKDOWN: बाइक पर घूम रहे युवक से पुलिस ने कराई उठक बैठक - पंचकूला लॉकडाउन
कोरोना वायरस के चलते पंचकूला में किए गए लॉकडाउन के दौरान लगाई गई धारा 144 का उल्लंघन करने वाले एक बाइक सवार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पुलिस ने घूमते हुए पकड़ा और उसे बीच सड़क पर ही उठक बैठक करवाई.
पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते पंचकूला में लॉकडाउन का असर दिख रहा है. लॉगडाउन के बावजूद भी कई लोग बिना किसी काम के घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान बिना काम के बाहर घूमने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए है और उन पर शिकंजा कस रही है.
कोरोना वायरस के चलते पंचकूला में किए गए लॉकडाउन के दौरान लगाई गई धारा 144 का उल्लंघन करने वाले एक बाइक सवार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पुलिस ने घूमते हुए पकड़ा और उसे बीच सड़क पर ही उठक बैठक करवाई.
बताया जा रहा है कि युवक बिना किसी काम से घूमने के लिए निकला हुआ था. इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया और बीच सड़क पर ही उसे सजा के तौर पर उठक-बैठक करवाई. साथ ही पुलिस ने उस युवक को ये भी कहा कि अगर वो दोबारा से अगर बिना किसी काम से बाहर घूमते नजर आया तो उसकी बाइक जब्त कर दी जाएगी और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: COVID-19: CS केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में संकट समन्वय समिति की बैठक
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज 27 मार्च के शाम चार बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 724 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.