पंचकूला: पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन पचंकूला में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पुलिस थाना प्रबधंक, सभी पुलिस चौकी इंचार्ज, सभी पर्यवक्षण अधिकारी शामिल हुए. बैठक में त्यौहारो के दिनों में कड़ी सख्ताई करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके.
पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने त्यौहारी सीजन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और अपराधों पर अकुंश लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा गश्त पड़ताल और पुलिस नाको पर चैकिंग पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने और गाड़ी में बैठकर शराब का सेवन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार फ्री कोरोना वैक्सीन देने पर करेगी विचार- अनिल विज
बैठक के बाद पुलिस उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ठीकरी पहरे आवश्यक हैं. गांव में रात्रि को ठीकरी पहरे शुरू होने से गांव में किसी अनजान व्यक्ति या वाहन के प्रवेश की पहचान होगी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती चोरियों और रात्रि के समय होनी वाली कई गंभीर वारदातों को देखते हुए अब पुलिस ग्रामीणों से सहयोग लेकर सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश देगी कि रात को ठीकरी पहरे लगाए जाए, ताकि होने वाली वारदातों पर अकुंश लगाया जा सके.