पंचकूला: कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने सभी लोगों को मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने की सलाह दी है. अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और चालान किया जाएगा.
पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा ने सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालों के चालान करने के दिशा निर्देश दिए हैं. इन आदेशों की पालना करते हुए पंचकूला पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में अब तक 300 चालान किए हैं.
ये भी पढ़ें: सुशांत आत्महत्या मामले में सलमान, करण सहित 8 बड़ी हस्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
डीसीपी मोहित हांडा ने कहा कि पंचकूला पुलिस ने अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूमने वालों व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. चालान करना और लोगों को जागरुक करने का एक ही उद्देश्य है कि कोविड-19 की जो महामारी फैली हुई है उसको रोका जा सके.
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे लॉकडाउन खुलता जा रहा है और छूट दी जा रही है. वैसे-वैसे लोग अन्य राज्यों से भी पंचकूला में दाखिल हो रहे हैं. जिसके चलते कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है. जो एहतियात सरकार द्वारा बताए गए हैं उसे ना भूलें. लोग यह मानकर चलें कि जिस किसी से भी वो मिल रहे हैं, उसे एसिंप्टोमेटिक कोरोना वायरस हो सकता है.