पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला क्राइम ब्रांच 26 ने वीआईपी नंबर देने का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार (Panchkula Police arrested two accused) किया है. ये गैंग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर वीआईपी मोबाइल नंबर देने का झांसा देते थे और ऑनलाइन खाते में पैसे मंगवाने के बाद वो मोबाइल बंद कर देते थे. क्राइम ब्रांच 26 ने एक शिकायत के आधार पर इस गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस गैंग के सदस्यों से कई मोबाइल में रजिस्टर के साथ-साथ 10 हजार इंडियन करेंसी भी बरामद की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी तेजेंद्र सिंह ने बताया कि ये गैंग पंजाब और हरियाणा के क्षेत्र में एक्टिव है. ये लोग एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर वीआईपी मोबाइल नंबर देने का झांसा देते हैं और पैसे खाते में मंगवा कर नंबर नहीं देते थे.
ये भी पढ़ें- रोहतक: युवक ने अपनी भाभी और गांव की पूर्व सरपंच की सास को गोली मारकर की आत्महत्या
उन्होंने बताया कि वीआईपी नंबर पोर्ट (Two arrested in VIP number cheating case) करवाने पर एक कोड मिलता है ये लोग पैसे लेकर कोड दे देते थे और उसके बाद कोड को भेजने के बाद कोड को डीएक्टिवेट करवा देते थे और उसके बाद पैसे लेने के बाद फोन नंबर बन्द कर देते थे. इस मामले में अन्य दो आरोपियों पंजाब के लुधियाना से हैं. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP