पंचकूला: सेक्टर-19 क्राइम ब्रांच ने लाखों की ठगी के आरोपी से रिमांड के दौरान पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने रक्षा मंत्रालय का फर्जी आईकार्ड सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. दरअसल, पंचकूला सेक्टर-19 क्राइम ब्रांच की टीम ने 4 अक्टूबर को राकेश राणा नाम के इस फर्जी बैंक अधिकारी को गिरफ्तार किया था.
आरोपी राकेश राणा पर हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के पंचकूला में बैंक में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने आपको आरबीआई का चीफ इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बताता था और आरोपी, महिलाओं को पहले विश्वास में लेता था और फिर उन्हें नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाता था.
ये भी पढ़ें- अनलॉक 5 में इन समस्याओं और बदलाव के साथ खुल गए स्कूल
सेक्टर-19 क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने बताया कि आरोपी राकेश ने सेक्टर-15 पंचकूला निवासी एक महिला और उसके रिश्तेदार से बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लाख की ठगी की थी और मामले की शिकायत मिलने के बाद उनकी टीम ने उसे दबोचा था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक गाड़ी बरामद हुई है, जिस पर उसने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया भी लिखवाया हुआ था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश में कई ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.