पंचकूला: शहर में कोरोना वायरस अपने पैर पसारते जा रहा है. दिन-ब-दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पंचकूला में बढ़ती जा रही है. रोजाना पंचकूला में दर्जनों कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं.
जिन 52 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से 21 मरीज आईटीबीपी के जवान हैं. पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 52 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में पाए गए इन 52 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 21 मरीज आईटीबीपी के जवान हैं और इन 52 मरीजों में से करीब 5 मरीज अन्य राज्यों से हैं.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी 52 कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है. सीएमओ ने बताया कि इन 52 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि आईटीबीपी के 21 जवानो में जो कोरोना संक्रमण पाया गया है.
ये भी पढ़ें- अब हरियाणा के सभी जिलों में रेडक्रॉस सोसाइटी देगी कंप्यूटर शिक्षा
उन 21 आईटीबीपी के जवानों को आईटीबीपी के ही कोविड-19 केयर सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारन्टीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सके.