पंचकूला: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पंचकूला में नए कोरोना केसों का आना लगातार जारी है. गुरुवार को कोरोना के 20 मामले के आने के बाद शुक्रवार को भी 10 नए कोरोना के मरीज सामने आए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
पंचकूला के सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिन 10 लोगों में कोरोना वायरस शुक्रवार को पाया गया है. उनमें से 5 लोग पंचकूला के रहने वाले हैं और 5 लोग अन्य राज्यों के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि सभी 10 कोरोना के मरीजों को स्वास्थ्य विभाग आइसोलेट करने में जुटा है और जल्द ही इन सभी को आइसोलेट कर लिया जाएगा.
सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में जो 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से 4 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. सीएमओ ने बताया कि इन सभी 10 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट किया जायेगा और साथ ही इन सभी 10 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने और उन्हें ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, ताकि उन्हें भी क्वारन्टीन किया जा सके.
बता दें कि, पंचकूला में कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहा है. उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि अब तक जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए 48,989 स्क्रीनिंग सहित, कुल 1,09,617 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-नूंह में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए
इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. इस समय पंचकूला में 969 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया गया है.