पंचकूला: पर्वतारोही अनीता कुंडू ने डीजीपी मनोज यादव से की मुलाकात की है. बता दें कि नेपाल और चीन दोनों ओर से माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल करने वाली हरियाणा पुलिस की सब-इंस्पेक्टर अनीता कुंडू ने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव से मुलाकात कर पर्वतारोहण अभियान 'माउंट लहोत्से' के बारे में जानकारी दी है.बता दें कि 'माउंट लहोत्से' दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा शिखर है जिसकी ऊँचाई 8516 मीटर है.
मुलाकात के दौरान महिला पुलिस अधिकारी को बधाई देते हुए डीजीपी ने कहा कि अपने मजबूत इरादों के साथ पर्वतारोही अनीता कुंडू नेपाल की चोटी माउंट लहोत्से पर तिरंगा फहराकर एक बार फिर प्रदेश और हरियाणा पुलिस का नाम रोशन करेंगी. उन्होंने पर्वतारोहण अभियान की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए महिला अधिकारी का हौसला भी बढ़ाया. डीजीपी ने अनीता को हरियाणा पुलिस का फ्लैग भी सौंपा. जिसे वह चोटी पर फहराएंगी.
बता दें कि अनीता 10 अप्रैल को एक नई ऊंचाई छूने के लिए नए सफर पर निकलेंगी. अनीता नई दिल्ली से काठमांडू के लिए रवाना होंगी. जहां अनीता एक टीम का नेतृत्व करेंगी. जिसमें 10 पर्वतारोही होंगे. वहां से इन सभी की चढ़ाई शुरू होगी. उनका ये अभियान लगभग 50 से 60 दिन का रहेगा. बेस कैंप से ऊपर शिखर तक पांच कैंप लगेंगे. माउंट एवरेस्ट सहित 7 महाद्वीपों की चोटियों पर तिरंगा फहरा चुकी अनीता का नया मिशन लहोत्से चोटी को फतह करने का है.
ये भी पढ़ें: हिसार की बेटी इस बार विश्व की चौथी सबसे ऊंची चोटी पर लहराएगी तिरंगा
तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से सम्मानित अनीता कुंडू वर्तमान में हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. उन्होनें राज्य पुलिस बल के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए डीजीपी का धन्यवाद भी व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि अनीता ने एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अंटार्कटिका और दक्षिण अमेरिका सहित 7 महाद्वीपों में चोटियों को फतह किया है. बता दें कि हाल ही में अनीता को उत्तराखंड में ’गंगोत्री’ और ’रुदुगैरा’ की चोटियों पर पर्वतारोहण अभियान का प्रमुख भी चुना गया था.
ये भी पढ़ें: भिवानी: कोरोना से बचाव में सामने आए पर्वतारोही वरुण मेहता, बच्चों को बांटे मास्क