पंचकूला: अर्बन लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट हरियाणा की ओर से पंचकूला को नाइट स्वीपिंग मशीन दी गई है. ये स्वीपिंग मशीन शहर की सड़कों पर सफाई करते दिखेगी.
नगर निगम कमिश्नर सुमेधा कटारिया ने बताया कि रोड स्वीपिंग मशीन करीब 74 लाख रुपये में खरीदी गई है. यूएलबी की ओर से प्रदेश के लिए 45 मशीनें खरीदी गई हैं, जोकि प्रदेश की विभिन्न नगर निगम और नगर परिषदों को दी गई है. वहीं पहले फेज में पंचकूला को ये मशीन मिली हैं. इस मशीन में सफाई करने वाला ब्रश और कुछ दूसरे उपकरण भी लगे हैं.
8 घंटे में 32 किलोमीटर सड़क होगी साफ
इस मशीन के डीजल का खर्च और रखरखाव पंचकूला नगर निगम की ओर से वहन किया जाएगा. इस रोड स्वीपिंग मशीन में सड़क पर पड़ा मलबा भी खींचने की क्षमता है. वहीं इस मशीन के शुरू होने के बाद मेन रोड पर नगर निगम को सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं रहेगी.
ये भी पढ़िए: कैथल में बुलेट का 46 हजार रुपये का चालान काटा
रात को सड़कों की सफाई करेगी स्वीपिंग मशीन
नगर निगम कमिश्नर सुमेधा कटारिया ने बताया कि एक स्वीपिंग मशीन 8 घंटे में 32 किलोमीटर तक की रोड को साफ करने की क्षमता रखती है. कटारिया ने बताया कि पंचकूला दमकल विभाग को दूसरी स्वीपिंग मशीन भी मिल चुकी है जोकि अगले 10 दिनों में सड़कों पर उतर कर सफाई करना शुरू कर देगी. बता दें कि ये रोड स्वीपिंग मशीन चंडीगढ़ के पास पहले से ही है. वहीं पंचकूला में दी गई रोड स्वीपिंग मशीन रात को सड़कों की सफाई करेगी.