ETV Bharat / state

स्कूल खोलने पर पंचकूला कमेटी की बैठक, बड़ी कक्षाएं खोलने पर सहमति - स्कूल खुलने पर सुझाव पंचकूला

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कमेटी के सदस्यों का मानना है कि बड़ी कक्षाओं की पढ़ाई शुरू हो जानी चाहिए. बैठक में जो फैसला लिया गया है उस फैसले को हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय सरकार लेगी.

panchkula district committee meeting on reopening of school
स्कूल खोलने पर पंचकूला कमेटी की बैठक, बड़ी कक्षाएं खोलने पर सहमति
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 6:07 PM IST

पंचकूला: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान देश के सभी स्कूल भी बंद थे, जिन्हें अब खोलने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन इन्हें कब से खोलना है, इसका निर्णय राज्यों पर छोड़ा गया है. राज्य को एमएचआरडी को सुझाव देना है कि क्या स्कूलों को खोलना हित में रहेगा या नहीं?

पंचकूला में स्कूल खोले जाने को लेकर बनाई गई कमेटी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरुपमा कृष्णन ने की. बैठक में प्रधानाचार्य डाइट, 5 सरकारी विद्यालयों से और 5 प्राइवेट विद्यालयों के प्रिंसिपल भी सदस्य रहे. इसके अलावा प्राइमरी और मिडिल स्कूल से भी पांच-पांच सदस्य बैठक में शामिल हुए. साथ ही अध्यापक संगठन के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहे. 5 मीडिया के लोग और 5 अभिभावक भी इस बैठक में मौजूद रहे.

स्कूल खोलने पर पंचकूला कमेटी की बैठक

ये भी पढ़िए: पंचकूला में स्कूल खोलने की तैयारी, 7 जून को MHRD को सुझाव देगी कमेटी

बैठक के बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बैठक में सभी से सुझाव लिए गए और जाना कि किस प्रकार से आने वाले दिनों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोले जाएं? उन्होंने बताया कि बैठक में सर्व समिति से सभी ने अपने-अपने सुझाव देते हुए कहा कि बड़ी कक्षाओं की पढ़ाई शुरु हो जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि बैठक में जो फैसला लिया गया है उस फैसले को हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय सरकार लेगी.

पंचकूला: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान देश के सभी स्कूल भी बंद थे, जिन्हें अब खोलने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन इन्हें कब से खोलना है, इसका निर्णय राज्यों पर छोड़ा गया है. राज्य को एमएचआरडी को सुझाव देना है कि क्या स्कूलों को खोलना हित में रहेगा या नहीं?

पंचकूला में स्कूल खोले जाने को लेकर बनाई गई कमेटी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरुपमा कृष्णन ने की. बैठक में प्रधानाचार्य डाइट, 5 सरकारी विद्यालयों से और 5 प्राइवेट विद्यालयों के प्रिंसिपल भी सदस्य रहे. इसके अलावा प्राइमरी और मिडिल स्कूल से भी पांच-पांच सदस्य बैठक में शामिल हुए. साथ ही अध्यापक संगठन के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहे. 5 मीडिया के लोग और 5 अभिभावक भी इस बैठक में मौजूद रहे.

स्कूल खोलने पर पंचकूला कमेटी की बैठक

ये भी पढ़िए: पंचकूला में स्कूल खोलने की तैयारी, 7 जून को MHRD को सुझाव देगी कमेटी

बैठक के बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बैठक में सभी से सुझाव लिए गए और जाना कि किस प्रकार से आने वाले दिनों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोले जाएं? उन्होंने बताया कि बैठक में सर्व समिति से सभी ने अपने-अपने सुझाव देते हुए कहा कि बड़ी कक्षाओं की पढ़ाई शुरु हो जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि बैठक में जो फैसला लिया गया है उस फैसले को हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय सरकार लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.