पंचकूला: शहर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नए मामले तो सामने आ ही रहे हैं इसके साथ कोरोना मरीजों की रोजाना हो रही मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को भी पंचकूला में कोरोना का तांडव देखने को मिला. गुरुवार को कुल 69 नए केस सामने आए और तीन मरीजों की मौत भी हुई है.
इसकी पुष्टि नागरिक अस्पताल की कंसलटेंट डॉ. मनकीरत कौर ने की है. डॉ. मनकीरत कौर ने ने बताया कि 69 कोरोना ग्रस्त मरीज सामने आ चुके हैं और तीन मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रस्त जिन तीन मरीजों की मौत हुई है उनमें से एक मरीज की चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती था जो कि कैंसर का भी मरीज था और उसकी उम्र 64 साल थी.
अभी जो दो अन्य मरीजों की मौत हुई है उनकी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जोकि कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आए थे. इन 69 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारन्टीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सके.
ये भी पढ़ें- भिवानी में स्वास्थ्य विभाग ने पानी की सप्लाई के 200 अवैध कनेक्शन काटे
राहत की बात ये है कि पंचकूला में कोरोना से ठीक होने वाले दरों में भी बढ़ोतरी हुई है. रिकवरी रेट में सुधार आने से स्वास्थ्य विभाग ने चेन की सांस ली है. मनकीरत कौर ने बताया कि पंचकूला में कोरोना से ग्रस्त मरीजों का रिकवरी रेट 72 फीसदी से बढ़कर 77 फीसदी हो गया है.