ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर पंचकूला जिला तैयार, जानिए इस बार कितने बढ़े मतदाता ? - चुनाव तैयारी पंचकूला

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. साथ ही जिला प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. पंचकूला जिला उपायुक्त ने पीसी कर जिले चुनाव के लिए की गई सभी तैयारियों का ब्यौरा दिया.

विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 5:39 PM IST

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. वहीं चुनाव आयोग भी पूरी तरह से तैयार है. पंचकूला जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 27 सितंबर से नामांकन शुरू होंगे. 21 अक्टूबर को मतदान की तिथि घोषित की गई है और 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार चुनाव में 28 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएगा. उम्मीदवार को आपराधिक रिकॉर्ड की पूरी जानकारी देनी होगी. चुनाव प्रचार में प्लास्टिक सामग्री पर बैन लगाया गया है.

जिला उपायुक्त ने दी जानकारी, देखें वीडियो

ईपी रेशियो में हुई बढ़ोतरी
मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला जिले में कालका और पंचकूला दो विधानसभा क्षेत्र हैं. पंचकूला की जनसंख्या 6 लाख 36 हजार 329 है और मतदाताओं की संख्या 3 लाख 83 हजार 226 है. उन्होंने बताया कि पिछले बार के मुकाबले इस बार पंचकूला जिले की ईपी में बढ़ोतरी हुई है.

1 जनवरी 2019 के ड्राफ्ट रोल के अनुसार पंचकूला का ईपी रेशियो 602 है जो पहले 591 था. पहले के मुकाबले ईपी रेशियो में काफी वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि वोटर्स के हिसाब से पंचकूला की जेंडर रेशियो 884 है और 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 8423 है, बाकी बचे मतदाता इससे अधिक आयु के हैं.

चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के तहत शारीरिक रूम में अक्षम मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है, ताकि वो भी पोलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकें. हर पोलिंग बूथ पर बीएलओ नियुक्त किए गए हैं.

पंचकूला जिले में कुल 411 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें से 213 कालका और 197 पंचकूला में स्थापित हैं. मतदान में वोटरों की संख्या में वृद्धि के बारे में उठाए जा रहे कदमों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वीप के तहत विभिन्न प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं.

स्वीप के तहत 1 जनवरी 2019 को 18 या इससे अधिक आयु के मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है और जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इसके लिए 2 स्पेशल वैन भी लगाई गई हैं, जो ईवीएम और वीवीपैट के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं.

गोल्ड मेडलिस्ट प्रियंका बनी डिस्ट्रिक्ट आइकॉन
वहीं जागरुकता के लिए गोल्ड मेडलिस्ट प्रियंका को डिस्ट्रिक्ट आइकॉन बनाया गया है. इसके तहत विभिन्न स्थानों में उनके कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके साथ-साथ पब्लिक प्लेस पर होर्डिंग लगाए जाएंगे और साईकल सेवा के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.

चुनाव आयोग करेगा चुनाव तैयारियों की समीक्षा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अगले सप्ताह चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब सभी जिला निर्वाचन अधिकारी सी-विजिल को शुरू कर दें. इसके अलावा गठित की गई विभिन्न टीमों को भी तैनात करें. चुनाव हेल्पलाईन सेवा 1950 को 24 घंटे उपलब्ध करवाया जाए.

लाइसेंसी असलाह होगा जमा
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि जिले में चुनाव के दौरान उम्मीदवार और नागरिकों का लाइसेंसी असला जमा होगा. जिलें में 2017 हथियारों के लाइसेंस हैं, जिन पर 2300 के करीब हथियार हैं. पहले से ही 700 के करीब हथियार जमा हैं और बाकी के हथियार 15 दिन के अंदर जमा करवाने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें- रानियां विधानसभा सीट से जनता का घोषणा पत्र, कहा 'जो घग्गर पर पुल बनाएगा हमारा वोट उसी को'

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. वहीं चुनाव आयोग भी पूरी तरह से तैयार है. पंचकूला जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 27 सितंबर से नामांकन शुरू होंगे. 21 अक्टूबर को मतदान की तिथि घोषित की गई है और 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार चुनाव में 28 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएगा. उम्मीदवार को आपराधिक रिकॉर्ड की पूरी जानकारी देनी होगी. चुनाव प्रचार में प्लास्टिक सामग्री पर बैन लगाया गया है.

जिला उपायुक्त ने दी जानकारी, देखें वीडियो

ईपी रेशियो में हुई बढ़ोतरी
मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला जिले में कालका और पंचकूला दो विधानसभा क्षेत्र हैं. पंचकूला की जनसंख्या 6 लाख 36 हजार 329 है और मतदाताओं की संख्या 3 लाख 83 हजार 226 है. उन्होंने बताया कि पिछले बार के मुकाबले इस बार पंचकूला जिले की ईपी में बढ़ोतरी हुई है.

1 जनवरी 2019 के ड्राफ्ट रोल के अनुसार पंचकूला का ईपी रेशियो 602 है जो पहले 591 था. पहले के मुकाबले ईपी रेशियो में काफी वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि वोटर्स के हिसाब से पंचकूला की जेंडर रेशियो 884 है और 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 8423 है, बाकी बचे मतदाता इससे अधिक आयु के हैं.

चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के तहत शारीरिक रूम में अक्षम मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है, ताकि वो भी पोलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकें. हर पोलिंग बूथ पर बीएलओ नियुक्त किए गए हैं.

पंचकूला जिले में कुल 411 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें से 213 कालका और 197 पंचकूला में स्थापित हैं. मतदान में वोटरों की संख्या में वृद्धि के बारे में उठाए जा रहे कदमों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वीप के तहत विभिन्न प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं.

स्वीप के तहत 1 जनवरी 2019 को 18 या इससे अधिक आयु के मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है और जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इसके लिए 2 स्पेशल वैन भी लगाई गई हैं, जो ईवीएम और वीवीपैट के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं.

गोल्ड मेडलिस्ट प्रियंका बनी डिस्ट्रिक्ट आइकॉन
वहीं जागरुकता के लिए गोल्ड मेडलिस्ट प्रियंका को डिस्ट्रिक्ट आइकॉन बनाया गया है. इसके तहत विभिन्न स्थानों में उनके कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके साथ-साथ पब्लिक प्लेस पर होर्डिंग लगाए जाएंगे और साईकल सेवा के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.

चुनाव आयोग करेगा चुनाव तैयारियों की समीक्षा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अगले सप्ताह चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब सभी जिला निर्वाचन अधिकारी सी-विजिल को शुरू कर दें. इसके अलावा गठित की गई विभिन्न टीमों को भी तैनात करें. चुनाव हेल्पलाईन सेवा 1950 को 24 घंटे उपलब्ध करवाया जाए.

लाइसेंसी असलाह होगा जमा
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि जिले में चुनाव के दौरान उम्मीदवार और नागरिकों का लाइसेंसी असला जमा होगा. जिलें में 2017 हथियारों के लाइसेंस हैं, जिन पर 2300 के करीब हथियार हैं. पहले से ही 700 के करीब हथियार जमा हैं और बाकी के हथियार 15 दिन के अंदर जमा करवाने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें- रानियां विधानसभा सीट से जनता का घोषणा पत्र, कहा 'जो घग्गर पर पुल बनाएगा हमारा वोट उसी को'

Intro:
पंचकूला जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 27 सितम्बर से नामांकन शुरू होगें। 4 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि घोषित की गई है। 5 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी। 7 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि है। 21 अक्टूबर को मतदान की तिथि घोषित की गई है। 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी। प्रत्येक उम्मीदवार चुनाव में 28 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएंगा। उम्मीदवार को अपराधिक रिकॉर्ड की पूरी जानकारी देनी होगी। चुनाव प्रचार में प्लास्टिक सामग्री पर बैन लगाया गया है।

मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला पंचकूला में कालका तथा पंचकूला दो विधानसभा क्षेत्र है। पंचकूला की जनसंख्या 6 लाख 36 हजार 329 है और मतदाताओं की संख्या 3 लाख 83 हजार 226 है। उन्होंने बताया कि पिछले बार के मुकाबले इस बार पंचकूला जिला की ईपी में बढ़ोतरी हुई है। 1 जनवरी 2019 के ड्राफ्ट रोल के अनुसार पंचकूला का ईपी रेश्यो 602 है जो पहले 591 था। पहले के मुकाबले ईपी रेश्यो में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। Body:उन्होंने बताया कि वोटर्स के हिसाब से पंचकूला की जेंडर रेश्यो 884 है और 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 8423 है, बाकी बचे मतदाता इससे अधिक आयु के हैं। चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के तहत शारीरिक रूम में अक्षम मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है ताकि वे भी पोलिंग प्रक्रिया में सुगमता से भाग ले सकें। हर पोलिंग बूथ पर बीएलओ नियुक्त किये गए हैं। पंचकूला जिला में कुल 411 पोलिंग बूथ हैं। जिनमे से 213 कालका तथा 197 पंचकूला में स्थापित हैं। मतदान में वोटरों की संख्या में वृद्धि के बारे में उठाये जा रहे कदमों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वीप के तहत विभिन्न प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। स्वीप के तहत 1 जनवरी 2019 को 18 या इससे अधिक आयु के मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है और जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। पोलिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसके लिए 2 स्पेशल वैन भी लगाई गई हैं, जो ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो मतदाता पहले से ही काफी जागरूक हैं और लोक सभा चुनावों में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा है। चुनाव आयोग की सख्त हिदायत है कि अधिक से अधिक मतदान हो। इसके लिए गोल्ड मेडलिस्ट प्रियंका को डिस्ट्रिक आइकॉन बनाया गया है। इसके तहत विभिन्न स्थानों में उनके कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके साथ-साथ पब्लिक प्लेस पर होर्डिंग लगाए जाएंगे तथा साईकल सेवा के माध्यम से भी लोगों खास कर युवाओं को जागरूक किया जाएगा।Conclusion:
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फोटोयुक्त मतदाता सूचियो, लंबित दावे एवं आपत्तियों, जिला चुनाव प्रबंधन योजना, मतदान केंद्रों, चुनाव प्रशिक्षण, टोल फ्री हैल्पलाईन 1950 सहित विभिन्न टीमों के गठन के बारे में समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ईआरओ नैट का भी प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला चुनाव प्रबंधन योजना को शीघ्र अंतिम रूप दें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अगले सप्ताह चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कल से सभी जिला निर्वाचन अधिकारी सी-विजिल को शुरू कर दें। इसके अलावा गठित की गई विभिन्न टीमों को भी तैनात करें। चुनाव हैल्पलाईन सेवा 1950 को 24 घंटे उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर निर्धारित अवधि में चुनाव प्रचार सामग्री को हटवाना सुनिश्चित करें।

बाइट - मुकेश कुमार आहूजा,उपायुक्त।

चंडीगढ़, पंजाब व हिमाचल की सीमा पर नाकाबंदी शुरू -

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि जिले में चुनाव के दौरान उम्मीदवार व नागरिको का लाइसेंसी असला जमा होगा। जिलें में 2017 हथियारों के लाईसेंस हैं, जिन पर 2300 के करीब हथियार है। पहले से ही 700 के करीब हथियार जमा हे। बाकि के हथियार 15 दिन के अन्दर जल्दी ही जमा करवाने की अपील की गई है। असला व नकदी लेकर चलने पर प्रतिबंध होगा। चंडीगढ़, पंजाब व हिमाचल की सीमाए पर नाकाबंदी शुरू कर दी है। शरारती व बदमाश किस्म के लोगों पर पुलिस की नजर है। इस अवसर पर नवीन आहुजा, मनीता मलिक आदि उपस्थित थे।

बाइट - कमलदीप गोयल, डीसीपी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.