पंचकूला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते नजर आए. कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर घोटालों का आरोप लगाने पर धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस सुधार को घोटालों का नाम दे रही है और जो गड़बड़ करता है उसके खिलाफ हमारी सरकार कार्रवाई भी करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता खुद कई घोटालों में जमानत पर हैं.
'बरोदा उपचुनाव कांग्रेस के लिए चुनौती है'
बरोदा उपचुनाव पर ओपी धनखड़ ने कहा कि चुनाव की तैयारी अच्छी चल रही है. बीजेपी के कई नेता कार्य पर लगे हुए हैं और कांग्रेस के लिए ये चुनाव चुनौती है और बीजेपी के लिए अवसर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को मिले इस अवसर को हमारे कार्यकर्ता उपलब्धि में बदलेंगे.
'7 जिलों के मंडल अध्यक्षों की बैठक'
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की अध्यक्षता में 7 जिलों के मंडल अध्यक्षों की एक एहम बैठक हुई. बैठक दो अलग-अलग भागों में आयोजित की गई. पहली बैठक में जिला पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला और कुरुक्षेत्र रहे. वहीं दूसरी बैठक में करनाल, कैथल और पानीपत रहे.
ये भी पढे़ं- कई पीढ़ियों से तिरंगा बना रहा अंबाला ये का ये परिवार, इसी दुकान में बना था कारगिल का विजय ध्वज
बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट और प्रदेश महामंत्री वेद पाल उपस्थित रहे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि पूरे हरियाण के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले 10 मंडल अध्यक्ष के साथ रोहतक में बैठक कर चुके हैं और 5 मंडल अध्यक्ष की बैठक हिसार में कर चुके हैं.
'मोदी है तो मुमकिन है'
उन्होंने कहा कि बैठक का मंत्र अपना सर्वश्रेष्ठ दो और अप ने कार्यकर्ताओं का सर्वश्रेष्ठ लो रहा है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर, तीन तलाक जैसे फैसले तय होना, मोदी है तो मुमकिन है. ओपी धनखड़ ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है और 16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर हर गांव-हर वार्ड में ये अभियान चलाया जाएगा.