पंचकूला: पंचकूला में नागरिक अस्पताल में डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डॉक्टर्स की लापरवाही की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. एक गलत इंजेक्शन की वजह से युवक की मौत हो गई.
डॉक्टर्स की लापरवाही से युवक की मौत
मृतक युवक का नाम तरूण अरोड़ा है, जिसकी उम्र 22 वर्ष है. परिजनों का कहना है कि उसे सुबह सिर्फ हल्का बुखार था. तरूण अपने पैरों पर खुद चलकर अस्पताल गया था. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर्स ने मृतक को तीन इंजेक्शन दिये और उसे वापस ले जाने को कहा.
गलत इंजेक्शन देने का आरोप
जब युवक अपने परिजन के साथ वापस जाने लगा तभी अचानक उसे चक्कर आ गया और उसका शरीर नीला पड़ गया. डॉक्टर्स ने जैसे ही युवक को ग्लुकोज चढ़ाया, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
ये भी जाने- अगर मैंने की एक रुपए की बेईमानी तो मेरी चमड़ी उधेड़ देना: संजय भाटिया
घटना के बाद डॉक्टर फरार
डॉक्टर ने कहा कि ये मर चुका है. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि जिस इंजेक्शन को लगाया गया था, उस इंजेक्शन को ही हटा दिया गया है. परिजनों का कहना है कि इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर को ही भगा दिया.
हंगामे को देख भारी पुलिस बल तैनात
परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की मौत गलत इंजेक्शन के कारण हुई है. हंगामे को देख अस्पताल में भारी पुलिस बल को तैनात करना पड़ा. फिलहाल पुलिस मामले को शांत करवाने में लगी है.