पंचकूला: क्राईम ब्रांच सेक्टर-19 पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने 25 किलो गांजा नामक नशीला बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान माही सिंह के रूप में हुई है, जोकि पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित गांव देवी नगर का निवासी है.
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सैक्टर-19 पचंकूला की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी गांजा बेचने का काम करता है. सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने सेक्टर-3 में बनी झुग्गी में रेड की. रेड के दौरान तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी की झुग्गी से प्लास्टिक का कट्टा बरामद किया, जिसमें गांजा था.
ये भी पढ़ें- निकिता अपहरण कांड: आरोपी तौसीफ के मां-बाप को कोर्ट से मिली रेगुलर जमानत
क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ पंचकूला के सेक्टर-5 पुलिस थाना में धारा 20-61-85 Ndps Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह गांजा नामक इस नशीले पदार्थ को कहां से लेकर आता था और इस काम में उसके साथ और कितने लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- टिकैत की अपील, किसानों के जत्थे निकले, दुष्यंत का बहिष्कार..कुछ ऐसा रहा शुक्रवार का दिन