पंचकूला: एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में विशेष सीबीआई अदालत में बुधवार को सुनवाई होनी थी. जो कोरोना वायरस के चलते नहीं हो पाई. कोर्ट पहुंचे आरोपी और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोर्ट में हाजिरी लगाई. वहीं आरोपी मोतीलाल वोहरा स्वास्थ्य ठीक ना होने के चलते हाजिरी माफी पर रहे.
दरअसल, कोरोना वायरस का डर कोर्ट में भी देखने को मिला.बचाव पक्ष के वकील अभिषेक राणा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते हाई कोर्ट से आदेश हैं कि कोर्ट में किसी प्रकार की मास गैदरिंग ना होने दी जाए, जिसके लिए हाई कोर्ट ने एहतियात बरतने को कहा है ताकि कम से कम लोगों की मूवमेंट कोर्ट में रहे.
वकील ने बताया कि आज सिर्फ भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हाजिरी लगी है. अब मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी और आरोपियों पर आरोप तय करने को लेकर 15 अप्रैल को बहस जारी रहेगी.
ये भी पढ़िए: कोरोना: सीटीयू की बसों को प्रतिदिन किया जा रहा सैनिटाइज
आपको बता दें कि हुड्डा के खिलाफ विशेष सीबीआई अदालत में पहले ही मानेसर जमीन घोटाले, एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में आरोप तय करने के लिए बहस चल रही है. सीबीआई के विशेष जज जगदीप इन मामलों की सुनवाई कर रहे हैं. हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने 64. 93 करोड़ रुपये का प्लॉट एजेएल को 69 लाख 39 हजार रुपये में दे दिया था.