पंचकूला: शनिवार को पंचकूला सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल के बाथरूम से नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की सूचना मिलने के बाद पंचकूला सेक्टर 7 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. सेक्टर 7 थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी के महिला बाथरूम में एक नवजात शिशु का शव मिला है.
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने देखा कि बाथरूम में नवजात शिशु का शव पड़ा था. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ में ये पता लगाया जा रहा है कि किसके द्वारा इसको यहां पर फेंका गया. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी और आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है, ताकि नवजात शिशु के शव को किसके द्वारा फेंका गया है. उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.
आपको बता दें कि ये ऐसा कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पंचकूला के सरकारी अस्पताल सेक्टर 6 में कई बार नवजात शिशु को फेंक जाने के मामले सामने आए हैं. एक बार फिर से पंचकूला सेक्टर 6 अस्पताल की इमरजेंसी के महिला बाथरूम में एक नवजात शिशु का शव मिलने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले के बाद से अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में है कि आखिर बार-बार इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही है. ये अस्पताल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- नूंह में कुआं पूजन के बाद पथराव मामला, दो छात्र को बाल सुधार गृह भेजा गया, एक को मिली जमानत