पंचकूला: सेक्टर-17 राजीव कॉलोनी का एक व्यक्ति देर शाम कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस व्यक्ति की उम्र करीब 44 साल है. ये व्यक्ति घर के पास ही कंफेक्शनरी की दुकान है. जहां से उसे कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका जताई जा रही थी. रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद इस व्यक्ति के घर के पास के इलाके को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बना दिया है.
पंचकूला में एक्टिव कोरोना मरीज
अब पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 19 हो गई है. जिसमें से अब 2 कोरोना पॉजिटिव मामले एक्टिव रह गए हैं. बाकी सभी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस बात की जानकरी देते हुए सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि...
स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर गांव-गांव और कॉलोनियों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम राजीव कॉलोनी में भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही थी और इसी के तहत इस 44 साल के व्यक्ति का सैंपल लिया गया था, जिसकी अब रिपोर्ट आई है जोकि पॉजिटिव पाई गई है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि एहतियात के तौर पर इस 44 साल के कोरोना वायरस के मरीज के परिवार के पांच सदस्यों को क्वांरटीन किया गया है और इनके सैंपल की भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही जो लोग इनके संपर्क में आए हैं, उनकी भी स्क्रीनिंग की जा रही है.