पंचकूला: जिले में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले नगर निगम पंचकूला के सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदारी प्रथा खत्म करने और अन्य मांगों को लेकर पंचकूला के उपायुक्त के कार्यालय के बाहर धरना दिया.
सफाई कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि ठेकेदारी प्रथा के तहत उनके शोषण को खत्म किया जाए और अन्य लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. नगर निगम पंचकूला के सफाई कर्मचारियों ने पंचकूला के उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है. भारतीय मजदूर संघ के राज्य प्रधान वेद प्रकाश सैनी ने बताया कि ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की मांग को लेकर यह धरना प्रदर्शन पूरे हरियाणा राज्य सहित पूरे देश में किया जा रहा है.
ये भी जाने- 20 से 21 जनवरी तक होगा हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
उन्होंने बताया कि भारत मजदूर संघ की मांग है कि ठेकेदारी प्रथा बंद कर स्थानीय कर्मचारियों को नियमित किया जाए.