पंचकूला: देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना (Indian Independence Day) रहा है. आजादी के इस अमृत महोत्सव में पर्यटन क्षेत्र का जिक्र करना भी जरूरी है. क्योंकि बीते दशकों में भारत के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में दुनियाभर के लोग (Achievements75) आते रहे हैं. पर्यटन की बदौलत रोजगार पैदा होता है और देश की जीडीपी में भी अहम भूमिका निभाता है. कई लोग दुनियाभर के देशों में घूमने की बात करते हैं लेकिन हमारे देश में ही कई ऐसे पर्यटन स्थल (Dil Se Desi) है जिनकी खूबसूरती के आगे दूसरे कई देशों के पर्यटन स्थल फीके पड़ जाएंगे. आज आपको हरियाणा के एक ऐसे टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताएंगे, जहां आप इस बार आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) का जश्न भी मना सकते हैं. हरियाणा में कहां है वो पर्यटन स्थल और वहां क्या है खास, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर
पहाड़ी राज्य अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं और मैदानी इलाकों के लोग छुट्टियां बिताने पहाड़ों पर जाते हैं. जहां वो घूमने के अलावा वहां के व्यंजनों और एडवेंचर का मजा लेते हैं. हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान जैसे कई मैदानी राज्यों के लोग हर साल हिमाचल घूमने जाते हैं. ताकि पहाड़ों के दीदार के साथ-साथ वहां साहसिक खेलों का मजा भी लिया जा सके. लेकिन इस आनंद के लिए हिमाचल के अलावा आप हरियाणा का रुख भी कर सकते हैं. सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है, हरियाणा में भी एक ऐसा पहाड़ी इलाका है जहां वादियों के खूबसूरत नजारों के साथ पैराग्लाइडिंग समेत कई साहसिक खेलों का मजा भी लिया (Paragliding in Haryana) जा सकता है.
ये हिमाचल नहीं हरियाणा है- हिमाचल से चंद किलोमीटर पहले हरियाणा के पंचकूला जिले में मोरनी हिल्स (Morni Hills) है. हरियाणा का मोरनी हिल्स एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां पहुंचकर अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि आप हरियाणा में हैं या हिमाचल में हैं. इसलिये अगर आपको पहाड़ों पर घूमने और पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेल पसंद है तो अब आपको उत्तराखंड या हिमाचल जाने की जरूरत नहीं है. आप हरियाणा में भी इनका आनंद उठा (Paragliding in Morni hills) सकते हैं.
ट्रैकिंग और बोटिंग- मोरनी हिल्स में आप प्राकृतिक नजारों के साथ पैराग्लाइडिंग, पैरासिलिंग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिंग, साइकिलिंग और वॉटर बोटिंग जैसे एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें कि मोरनी हिल्स हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित है. मोरनी में दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ से युवा ट्रैकिंग के लिए जाते हैं. ये हिल स्टेशन 1200 मीटर की उंचाई पर है. इन हिल्स में आना अपने आप में ही एडवेंचर्स है. युवाओं को ट्रेकिंग रूट्स पर ट्रेकिंग करने की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है. वहीं मोरनी में ट्रेकिंग रूट के लिए 10 रूट तैयार किए गए हैं. इन रूट्स पर युवा ट्रेकिंग कर सकेंगे. ट्रैकिंग और पैराग्लाइडिंग के अलावा भी मोरनी हिल्स में कई आकर्षण के केंद्र हैं.
टिक्कर ताल- मोरनी हिल्स घूमने की शुरुआत आप बेहद ही खूबसूरत जगह टिक्कर ताल से कर सकते हैं. टिक्कर ताल एक बेहतरीन जगह है. यहां की खूबसूरत झीलों के नजारे पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. इस झील में आप बोट राइडिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. ये जगह पिकनिक और हनीमून के लिए मुफीद है. इसके अलावा एडवेंचर पार्क में आप कैफेटेरिया के साथ ट्री हाउस का भी लुत्फ उठा सकते हैं. बोट राइड, ट्रेकिंग, बर्मा पुल, रैपलिंग, रॉक-क्लाइम्बिंग और कई एडवेंचर एक्टिविटीस का भी मजा ले सकते है.
मोरनी फोर्ट- अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं तो मोरनी किला आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है. बता दें कि मोरनी फोर्ट पहाड़ी पर स्थित है. यहां से आप आस-पास के खूबसूरत नजारों का पूरा आनंद उठा सकते हैं.
ठहरने का पूरा इंतज़ाम- मोरनी हिल्स आने वाले पर्यटकों के लिए ठहरने के भी अच्छे खासे बंदोबस्त हैं. हरियाणा टूरिज्म की ओर से यहा एक रिजॉर्ट बनाया गया है, जिसमें एक रेस्टोरेंट भी है. इसके अलावा भी आस पास के इलाकों में रिजॉर्ड, रेस्टोरेंट और साहसिक खेल गतिविधियों के स्थान पर हट्स की व्यवस्था भी है. हरियाणा सरकार मोरनी को पर्यटन हब के तौर पर विकसित करने के मकसद से काम कर रही है. जिसे देखते हुए यहां शानदार नाइट स्टे, फार्म हाउस स्टे की भी शुरुआत करने वाली है.