पंचकूला: मोहाली के रहने वाले एक पेट्रोल पंप के मालिक ने पंचकूला में खुदकुशी कर ली. मामला पंचकूला के रेड बिशप टूरिस्ट काम्प्लेक्स का है. आत्महत्या करने वाले पेट्रोल पंप की पहचान 76 वर्षीय गुरु कृपाल चावला के रूप में हुई है.
बता दें कि वो बुधवार शाम 7.45 पर पचंकूला के एक होटल पहुंचा था. उसने रात 12 बजे तक के लिए होटल के कमरा नम्बर 2 बुक करवाया था. बता दें कि मृतक गुरु कृपाल सिंह चावला मोहाली स्थित चावला फिलिंग स्टेशन के मालिक थे. उनके इस आत्महत्या की जानकारी उनके ड्राइवर ने पुलिस और परिवार को जानकारी दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने चावला को सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि चावला पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. बुधवार शाम को वे अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर घर से निकल पड़ा. उनके साथ ड्राइवर भी मौजूद था. चावला जब पंचकूला पहुंचे तो उन्होंने ड्राइवर का मोबाइल अपने पास रख लिया.
ये भी पढ़ें- मुरथल के नामी ढाबे पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां!
इसके बाद सेक्टर-1 रेडबिशप में कमरा बुक किया. रात करीब 9:30 बजे के बाद जब गुर कृपाल ने मोबाइल लौटाया तो ड्राइवर के मोबाइल पर परिवार ने संपर्क किया. तब पता चला कि वे सेक्टर-1 रेड बिशप में ठहरे हुए हैं. जब तक परिवार यहां पहुंचा और ड्राइवर कमरे के अंदर जाकर देखता तब तक चावला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस की मानें तो उन्हें अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कमरे को सील कर दिया है. आज यानी गुरुवार को कमरे की तलाशी ली जाएगी.