पंचकूला: कोरोना की जंग में स्वास्थ्य विभाग बेहद सजग है. इसी बीच शनिवार को पंचकूला के आठ गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाई जाएगी. लॉकडाउन के दौरान लोगों के घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ये मेडिकल यूनिट चलाई गई है.
आपको बता दें कि आज से पंचकूला में इन गांवों के इलावा पंचकूला के 6 सेक्टरों और कॉलोनियों में भी ये सेवाएं दी जाएंगी. जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 मोबाइल मेडिकल डिस्पेंसरी चलाई जाएगी, जिनका रोज रूट तैयार होगा.
ये भी जानें-यमुनानगर से अपने घरों के लिए रवाना हुए प्रवासी मजदूर
ये मोबाइल मेडिकल यूनिट विभिन विभिन सेक्टरों में जाकर सेवाएं देंगी. उन्होंने बताया कि इन मोबाइल डिस्पेंसरी में चिकित्सक स्वास्थ्य की जांच करके निशुल्क दवाइयां भी वितरित कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शनिवार को कालका उपमंडल के बड़ और गोदाम गांव, रायपुर रानी गांव, मानक टाबरा, अमराला और रुड़की, पीएचसी नानकपुर के भोगड़ गांव और धमाला, पिंजौर के रतापुर गांव, एचएमटी कॉलोनी, बरवाला में ये स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी.