ETV Bharat / state

सीएम ने पंचकूला में पुस्तक मेले का किया उद्घाटन, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास

Medical College And Hospital In Panchkula: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास किया. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल सेक्टर-5 स्थित यवनिका टाउन पार्क में पंचकूला के दूसरे पुस्तक मेले के उद्घाटन किया.

Medical College in Panchkula
Medical College in Panchkula
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2024, 7:03 AM IST

Updated : Jan 15, 2024, 12:36 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला सेक्टर-5 यवनिका टाउनपार्क में दूसरे पुस्तक मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी उनके साथ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 22 जनवरी तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में अपने गांव के लेखक समेत कई अन्य लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों की जानकारी हासिल की और उन्हें पढ़ा. इस पुस्तक मेले में हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेले की थीम 'विद्युत प्रभाव से ज्ञान प्रवाह है'. उन्होंने लोगों से कहा कि पुस्तकों को पढ़ने का अभ्यास करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने भी 'बुके नहीं, बुक दो' का संदेश दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अधिकारियों को भी राग दरबारी पढ़नी चाहिए, बुक से व्यवस्था को ठीक करने का संदेश मिलता है. पुस्तकें ज्ञान का वाहक होती हैं, जिस भाषा की समझ हो उसी में किताब पढ़नी चाहिए.

पुस्तक मेले का उद्घाटन करने के बाद सीएम ने सेक्टर 32 में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.

बता दें कि पंचकूला के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज पहले से हैं. इनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शहर करनाल भी शामिल है. इनमें छायंसा में अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज. फरीदाबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज है. इसके अलावा मेवात में एसएचकेएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नल्हड़. सोनीपत के खानपुर कलां में बीपीएस सरकारी महिला मेडिकल कॉलेज हैं.

इनके अलावा रोहतक में पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस है. हरियाणा में इस साल लोकसभा चुनाव होना है. बीजेपी प्रदेश की सभी 10 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है. यही कारण है कि लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश सरकार की गतिविधियां तेज हो गई हैं. लंबे समय से अटकी हुई विभिन्न विभागों की भर्ती और अन्य योजनाओं ने भी तेजी पकड़ ली है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचकूला में रोड शो कर चुनावी बिगुल बजा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 30 जनवरी को हरियाणा कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

ये भी पढ़ें- सीएम ने की वन टाइम सेटलमेंट योजना की शुरूआत, 7 टैक्स की समस्याओं का होगा समाधान

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला सेक्टर-5 यवनिका टाउनपार्क में दूसरे पुस्तक मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी उनके साथ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 22 जनवरी तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में अपने गांव के लेखक समेत कई अन्य लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों की जानकारी हासिल की और उन्हें पढ़ा. इस पुस्तक मेले में हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेले की थीम 'विद्युत प्रभाव से ज्ञान प्रवाह है'. उन्होंने लोगों से कहा कि पुस्तकों को पढ़ने का अभ्यास करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने भी 'बुके नहीं, बुक दो' का संदेश दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अधिकारियों को भी राग दरबारी पढ़नी चाहिए, बुक से व्यवस्था को ठीक करने का संदेश मिलता है. पुस्तकें ज्ञान का वाहक होती हैं, जिस भाषा की समझ हो उसी में किताब पढ़नी चाहिए.

पुस्तक मेले का उद्घाटन करने के बाद सीएम ने सेक्टर 32 में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.

बता दें कि पंचकूला के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज पहले से हैं. इनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शहर करनाल भी शामिल है. इनमें छायंसा में अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज. फरीदाबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज है. इसके अलावा मेवात में एसएचकेएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नल्हड़. सोनीपत के खानपुर कलां में बीपीएस सरकारी महिला मेडिकल कॉलेज हैं.

इनके अलावा रोहतक में पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस है. हरियाणा में इस साल लोकसभा चुनाव होना है. बीजेपी प्रदेश की सभी 10 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है. यही कारण है कि लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश सरकार की गतिविधियां तेज हो गई हैं. लंबे समय से अटकी हुई विभिन्न विभागों की भर्ती और अन्य योजनाओं ने भी तेजी पकड़ ली है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचकूला में रोड शो कर चुनावी बिगुल बजा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 30 जनवरी को हरियाणा कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

ये भी पढ़ें- सीएम ने की वन टाइम सेटलमेंट योजना की शुरूआत, 7 टैक्स की समस्याओं का होगा समाधान

Last Updated : Jan 15, 2024, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.