ETV Bharat / state

पंचकूला मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस क्लास इसी साल से होगी शुरू, सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में चलेंगी कक्षाएं - panchkula latest news

पंचकूला मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पढ़ाई का सत्र (Panchkula Medical College Session) इसी साल से शुरू कर दिया जायेगा. इस संबंध में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में फैसला हुआ कि कॉलेज की इमारत बनने तक कक्षाएं सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में लगाई जाएंगी.

Panchkula Medical College Session
Panchkula Medical College Session
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 10:07 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला जिले में स्‍थापित हो रहे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू हो जाएगी. घग्गर से सटे सेक्टर 32 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) करीब 30 एकड़ भूमि पर 650 करोड़ रुपए की लागत से भव्य इमारत बनाएगा. इमारत का निर्माण पूरा होने तक सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं लगाई जाएंगी. नागरिक अस्पताल को नर्सरी के तौर पर प्रयोग किया जाएगा.

मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इसके लिए सहमति बन गई है. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कॉलेज के लिए भूमि देने तथा एचएसवीपी द्वारा इसके निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता लंब समय से पंचकूला में मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बात कर रहे थे. मंगलवार को हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की तमाम साइटों का ब्योरा लेकर उनके साथ बैठक करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- घग्गर से सटे सेक्टर-32 में बनेगी भव्य इमारत, पंचकूला मेडिकल कॉलेज किया जाएगा शिफ्ट, जानें क्या है खास

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक आदित्य दहिया ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में उपलब्ध साइटों की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने चंडी मंदिर के मदर टेरेसा साकेत कॉलेज ऑफ फिजियो और सेक्टर स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (एसआईएचएफडब्ल्यू) में उपलब्ध स्थान एवं सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के अधिकतर मापदंडों पर खरा उतर रहा है. मेडिकल कॉलेज के लिए जब तक नए भवन का निर्माण नहीं होता, तब तक यहां कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं.

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि एचएसवीपी ने सेक्टर-32 में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 30.20 एकड़ भूमि पहले ही चिन्हित की हुई है. एचएसवीपी ही इस पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेगा. यह भूमि 3 अलग-अलग पॉकेट्स में है, जो माजरी चौक से पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाते वक्त घग्गर पुल पार कर बायीं ओर मुख्य सड़क से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है.

गौरतलब है कि पिछले साल 10 अप्रैल को पंचकूला में आयोजित जन विकास महारैली में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहर में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी. सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल को नए मेडिकल कॉलेज के साथ जोड़ा जाएगा. मेडिकल कॉलेज पंचकूला की बड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसके बनने से लोगों को उच्च स्तर की चिकित्सीय सेवा उपलब्ध होगी. साथ ही चंडीगढ़ पीजीआई, जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 का बोझ भी कम होगा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में देश का पहला वायु सेना म्यूजियम कई मायने में खास, करगिल युद्ध से लेकर मौजूदा समय की कहानियां करेगा बयां

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला जिले में स्‍थापित हो रहे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू हो जाएगी. घग्गर से सटे सेक्टर 32 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) करीब 30 एकड़ भूमि पर 650 करोड़ रुपए की लागत से भव्य इमारत बनाएगा. इमारत का निर्माण पूरा होने तक सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं लगाई जाएंगी. नागरिक अस्पताल को नर्सरी के तौर पर प्रयोग किया जाएगा.

मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इसके लिए सहमति बन गई है. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कॉलेज के लिए भूमि देने तथा एचएसवीपी द्वारा इसके निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता लंब समय से पंचकूला में मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बात कर रहे थे. मंगलवार को हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की तमाम साइटों का ब्योरा लेकर उनके साथ बैठक करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- घग्गर से सटे सेक्टर-32 में बनेगी भव्य इमारत, पंचकूला मेडिकल कॉलेज किया जाएगा शिफ्ट, जानें क्या है खास

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक आदित्य दहिया ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में उपलब्ध साइटों की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने चंडी मंदिर के मदर टेरेसा साकेत कॉलेज ऑफ फिजियो और सेक्टर स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (एसआईएचएफडब्ल्यू) में उपलब्ध स्थान एवं सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के अधिकतर मापदंडों पर खरा उतर रहा है. मेडिकल कॉलेज के लिए जब तक नए भवन का निर्माण नहीं होता, तब तक यहां कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं.

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि एचएसवीपी ने सेक्टर-32 में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 30.20 एकड़ भूमि पहले ही चिन्हित की हुई है. एचएसवीपी ही इस पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेगा. यह भूमि 3 अलग-अलग पॉकेट्स में है, जो माजरी चौक से पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाते वक्त घग्गर पुल पार कर बायीं ओर मुख्य सड़क से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है.

गौरतलब है कि पिछले साल 10 अप्रैल को पंचकूला में आयोजित जन विकास महारैली में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहर में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी. सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल को नए मेडिकल कॉलेज के साथ जोड़ा जाएगा. मेडिकल कॉलेज पंचकूला की बड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसके बनने से लोगों को उच्च स्तर की चिकित्सीय सेवा उपलब्ध होगी. साथ ही चंडीगढ़ पीजीआई, जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 का बोझ भी कम होगा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में देश का पहला वायु सेना म्यूजियम कई मायने में खास, करगिल युद्ध से लेकर मौजूदा समय की कहानियां करेगा बयां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.