ETV Bharat / state

पिंजौर: 28वें मैंगो मेले का रंगारंग आगाज, जाने-माने निजामी बंधुओं ने बिखेरा सुरों का जलवा

अगले दो दिनों तक चलने वाले मैंगो मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से आम लाए गए हैं

author img

By

Published : Jul 6, 2019, 10:44 PM IST

28वें मैंगो मेले का रंगारंग आगाज,जाने-माने निजामी बंधुओं ने बिखेरा सुरों का जलवा

पंचकूला: पिंजौर में जाने-माने मैंगो मेले का आगाज हो चुका है. पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने 28वें आम मेले का शुभारंभ किया. मेले का शुभारंभ वैसे तो कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा को करना था, लेकिन उनके विदेश दौरे पर होने की वजह से विजयनर्धन ने मेले का शुभारंभ किया.

निजामी बंधुओं के आने से माहौल हुआ सूफियाना

निजामी बंधुओं ने बांधा समा
मेले में वैसे तो देश-विदेश से आए आम लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन निजामी बंधुओं के आने से मेले का माहौल सुरीला हो गया. निजामी बंधुओं ने एक से एक कव्वालियों की प्रस्तुति कर समा सूफियाना कर दिया.

ये भी पढ़े: 100 से ज्यादा किस्म के आमों का लुत्फ उठाना है तो चले आइये पिंजौर

अगले दो दिनों तक चलेगा मेला
अगले दो दिनों तक चलने वाले मैंगो मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से आम लाए गए हैं. बॉम्बे ग्रीन , आम्रपाली , लंगडा , पत्थर, रंगीला , तोतापरी , मलिका जैसे ना जाने कितने आमों की स्टॉल लगाई गई है. यहां उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों के दुकानदारों ने अपनी स्टॉल लगाई है.

पंचकूला: पिंजौर में जाने-माने मैंगो मेले का आगाज हो चुका है. पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने 28वें आम मेले का शुभारंभ किया. मेले का शुभारंभ वैसे तो कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा को करना था, लेकिन उनके विदेश दौरे पर होने की वजह से विजयनर्धन ने मेले का शुभारंभ किया.

निजामी बंधुओं के आने से माहौल हुआ सूफियाना

निजामी बंधुओं ने बांधा समा
मेले में वैसे तो देश-विदेश से आए आम लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन निजामी बंधुओं के आने से मेले का माहौल सुरीला हो गया. निजामी बंधुओं ने एक से एक कव्वालियों की प्रस्तुति कर समा सूफियाना कर दिया.

ये भी पढ़े: 100 से ज्यादा किस्म के आमों का लुत्फ उठाना है तो चले आइये पिंजौर

अगले दो दिनों तक चलेगा मेला
अगले दो दिनों तक चलने वाले मैंगो मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से आम लाए गए हैं. बॉम्बे ग्रीन , आम्रपाली , लंगडा , पत्थर, रंगीला , तोतापरी , मलिका जैसे ना जाने कितने आमों की स्टॉल लगाई गई है. यहां उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों के दुकानदारों ने अपनी स्टॉल लगाई है.

Intro:

कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP/फाइल-3/06july 2019/
SLUG- hr_pkl_mango_mela_opening_HRC10006_KLK
पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने 28वें आम मेले में दीपशिखा प्रज्जवलित करके सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ।
विदेश दौरे के चलते मुख्यातिथि पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा नही पहुंच पाए !
मेले में दिल्ली से विशेष रूप से आमंत्रित कव्वाल चांद निजामी ने अपनी कव्वालियों और सूफियाना अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
एंकर – पिंजौर यादविंद्रा गार्डेन में आयोजित 28 वे आम मेले के पहले दिन शाम को शुभारंभ के समय पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा के विदेश दौरे पर होने के चलते पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने इस बार 28वें आम मेले का दीपशिखा प्रज्जवलित करके सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आई आम की विभिन्न किस्मों का अवलोकन किया और हरियाणा में उत्पन्न की जा रही आम की किस्मों की जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर लगाए गए क्राफट मेले और फूड कोर्ट का भी भ्रमण किया और इन स्टाॅलों में लगे सामान में गहरी रूचि दिखाई।
hr_pkl_mango_mela_opening_HRC10006_KLK
वी/ओ 1 - विजयवर्धन आज यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में 28वें मैंगो मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ के समय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक यादविन्द्रा गार्डन में 28वां मैंगो मेला आयोजित किया गया है, जिसमें आम जो फलों का राजा है, की उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उतराखण्ड व अन्य राज्यों से आम की विभिन्न किस्में प्रदर्शित की गई हैं। हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा हमारी प्राचीन धरोहर को संजोए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पिंजौर यादविन्द्रा गार्डन को विभाग की देख-रेख में संभाला जा रहा है। इसी प्रकार हरियाणा के महेन्द्रगढ में मराठा फोर्ट और माधोगढ का प्राचीन किला है, जिसके जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ-साथ एक पुरानी बाउली है उसके जीर्णोद्धार के लिए भी विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ महेन्द्रगढ किले का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यह हरियाणा में पहली बार है कि हमारी प्राचीन धरोहर के ध्यान के लिए विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
बाइट – ( अतिरिक्त मुख्य सचिव - विजयवर्धन )
hr_pkl_mango_mela_opening_byte_vijayvardhan_HRC10006_KLK

वी/ओ 2 - सांस्कृतिक मंच पर दिल्ली से विशेष रूप से आमंत्रित कव्वाल चांद निजामी ने अपनी कव्वालियों और सूफियाना अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने बुल्ले शाह व अन्य सूफी हस्तियों पर आधारित सूफियाना कव्वालियां भी प्रस्तुत की।
hr_pkl_mango_mela_opening_musical_evening_HRC10006_KLK






Body:

कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP/फाइल-3/06july 2019/
SLUG- hr_pkl_mango_mela_opening_HRC10006_KLK
पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने 28वें आम मेले में दीपशिखा प्रज्जवलित करके सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ।
विदेश दौरे के चलते मुख्यातिथि पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा नही पहुंच पाए !
मेले में दिल्ली से विशेष रूप से आमंत्रित कव्वाल चांद निजामी ने अपनी कव्वालियों और सूफियाना अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
एंकर – पिंजौर यादविंद्रा गार्डेन में आयोजित 28 वे आम मेले के पहले दिन शाम को शुभारंभ के समय पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा के विदेश दौरे पर होने के चलते पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने इस बार 28वें आम मेले का दीपशिखा प्रज्जवलित करके सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आई आम की विभिन्न किस्मों का अवलोकन किया और हरियाणा में उत्पन्न की जा रही आम की किस्मों की जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर लगाए गए क्राफट मेले और फूड कोर्ट का भी भ्रमण किया और इन स्टाॅलों में लगे सामान में गहरी रूचि दिखाई।
hr_pkl_mango_mela_opening_HRC10006_KLK
वी/ओ 1 - विजयवर्धन आज यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में 28वें मैंगो मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ के समय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक यादविन्द्रा गार्डन में 28वां मैंगो मेला आयोजित किया गया है, जिसमें आम जो फलों का राजा है, की उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उतराखण्ड व अन्य राज्यों से आम की विभिन्न किस्में प्रदर्शित की गई हैं। हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा हमारी प्राचीन धरोहर को संजोए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पिंजौर यादविन्द्रा गार्डन को विभाग की देख-रेख में संभाला जा रहा है। इसी प्रकार हरियाणा के महेन्द्रगढ में मराठा फोर्ट और माधोगढ का प्राचीन किला है, जिसके जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ-साथ एक पुरानी बाउली है उसके जीर्णोद्धार के लिए भी विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ महेन्द्रगढ किले का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यह हरियाणा में पहली बार है कि हमारी प्राचीन धरोहर के ध्यान के लिए विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
बाइट – ( अतिरिक्त मुख्य सचिव - विजयवर्धन )
hr_pkl_mango_mela_opening_byte_vijayvardhan_HRC10006_KLK

वी/ओ 2 - सांस्कृतिक मंच पर दिल्ली से विशेष रूप से आमंत्रित कव्वाल चांद निजामी ने अपनी कव्वालियों और सूफियाना अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने बुल्ले शाह व अन्य सूफी हस्तियों पर आधारित सूफियाना कव्वालियां भी प्रस्तुत की।
hr_pkl_mango_mela_opening_musical_evening_HRC10006_KLK






Conclusion:

कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP/फाइल-3/06july 2019/
SLUG- hr_pkl_mango_mela_opening_HRC10006_KLK
पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने 28वें आम मेले में दीपशिखा प्रज्जवलित करके सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ।
विदेश दौरे के चलते मुख्यातिथि पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा नही पहुंच पाए !
मेले में दिल्ली से विशेष रूप से आमंत्रित कव्वाल चांद निजामी ने अपनी कव्वालियों और सूफियाना अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
एंकर – पिंजौर यादविंद्रा गार्डेन में आयोजित 28 वे आम मेले के पहले दिन शाम को शुभारंभ के समय पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा के विदेश दौरे पर होने के चलते पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने इस बार 28वें आम मेले का दीपशिखा प्रज्जवलित करके सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आई आम की विभिन्न किस्मों का अवलोकन किया और हरियाणा में उत्पन्न की जा रही आम की किस्मों की जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर लगाए गए क्राफट मेले और फूड कोर्ट का भी भ्रमण किया और इन स्टाॅलों में लगे सामान में गहरी रूचि दिखाई।
hr_pkl_mango_mela_opening_HRC10006_KLK
वी/ओ 1 - विजयवर्धन आज यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में 28वें मैंगो मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ के समय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक यादविन्द्रा गार्डन में 28वां मैंगो मेला आयोजित किया गया है, जिसमें आम जो फलों का राजा है, की उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उतराखण्ड व अन्य राज्यों से आम की विभिन्न किस्में प्रदर्शित की गई हैं। हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा हमारी प्राचीन धरोहर को संजोए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पिंजौर यादविन्द्रा गार्डन को विभाग की देख-रेख में संभाला जा रहा है। इसी प्रकार हरियाणा के महेन्द्रगढ में मराठा फोर्ट और माधोगढ का प्राचीन किला है, जिसके जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ-साथ एक पुरानी बाउली है उसके जीर्णोद्धार के लिए भी विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ महेन्द्रगढ किले का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यह हरियाणा में पहली बार है कि हमारी प्राचीन धरोहर के ध्यान के लिए विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
बाइट – ( अतिरिक्त मुख्य सचिव - विजयवर्धन )
hr_pkl_mango_mela_opening_byte_vijayvardhan_HRC10006_KLK

वी/ओ 2 - सांस्कृतिक मंच पर दिल्ली से विशेष रूप से आमंत्रित कव्वाल चांद निजामी ने अपनी कव्वालियों और सूफियाना अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने बुल्ले शाह व अन्य सूफी हस्तियों पर आधारित सूफियाना कव्वालियां भी प्रस्तुत की।
hr_pkl_mango_mela_opening_musical_evening_HRC10006_KLK






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.