ETV Bharat / state

भीड़तंत्र ! गुमशुदा मां को ढूंढ रहे युवक को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पीटा, पुलिस ने बचाया

कालका क्षेत्र में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा दिलवाई.

बच्चा चोरी की शक में युवक की पीटाई
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 4:30 AM IST

पंचकूला: अंबाला, पंचकूला समेत कई जिलों में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह की अफवाहों के बाद भीड़ द्वारा कई लोगों की पिटाई करने की वीडियो सामने आ चुकी हैं. ताजा मामला कालका का है जहां लोगों ने बच्चा किडनैप करने के शक में एक युवक की जमकर पिटाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से बचाया. वहीं पंचकूला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाह ना फैलाएं, जिससे समाज में भ्रम की स्थिति बनें.

बच्चा चोरी की शक में युवक की पीटाई

पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं. कुछ दिन पहले भीड़ ने एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पकड़ कर पीटा था. तो दूसरी घटना में भीड़ ने पंजाब से कपड़े धोने का पाउडर बेचने आए कुछ लोगों को पकड़ कर पीटा था और पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन जांच में सब सामान्य पाया गया.

ऐसा ही मामला बुधवार दोपहर बाद सामने आया. सुभाष नाम का व्यक्ति जो मूलरूप से फतेहाबाद का रहने वाला है वह सूरजपुर में रह रही अपनी चाची के पास अपनी गुम हुई बीमार मां की तलाश में आया था. कुछ लोगों ने उसे बच्चा चोर बताकर पीटना शुरू किया और युवक की जमकर धुनाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाया और उसको अस्पताल में प्राथमिक चिकत्सा दिलवाई. वहीं पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील भी की.

पंचकूला: अंबाला, पंचकूला समेत कई जिलों में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह की अफवाहों के बाद भीड़ द्वारा कई लोगों की पिटाई करने की वीडियो सामने आ चुकी हैं. ताजा मामला कालका का है जहां लोगों ने बच्चा किडनैप करने के शक में एक युवक की जमकर पिटाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से बचाया. वहीं पंचकूला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाह ना फैलाएं, जिससे समाज में भ्रम की स्थिति बनें.

बच्चा चोरी की शक में युवक की पीटाई

पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं. कुछ दिन पहले भीड़ ने एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पकड़ कर पीटा था. तो दूसरी घटना में भीड़ ने पंजाब से कपड़े धोने का पाउडर बेचने आए कुछ लोगों को पकड़ कर पीटा था और पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन जांच में सब सामान्य पाया गया.

ऐसा ही मामला बुधवार दोपहर बाद सामने आया. सुभाष नाम का व्यक्ति जो मूलरूप से फतेहाबाद का रहने वाला है वह सूरजपुर में रह रही अपनी चाची के पास अपनी गुम हुई बीमार मां की तलाश में आया था. कुछ लोगों ने उसे बच्चा चोर बताकर पीटना शुरू किया और युवक की जमकर धुनाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाया और उसको अस्पताल में प्राथमिक चिकत्सा दिलवाई. वहीं पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील भी की.

Intro:कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा/फाइल-2/ 07 AUG 2019/
SLUG - hr_klk_afwaah_marpit_vis_HRC10006
कालका क्षेत्र में “बच्चा चोरी करने वालों” की अफवाह के कारण भीड़ आम लोगों के साथ कर रही मारपीट !
कालका थानाध्यक्ष ने लोगों से की अपील कि ऐसी अफवाह ना फैलाएँ , जिससे समाज में भ्रम की स्थिति बने !
एंकर – पिछले कुछ समय से कालका क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बच्चे चोरी करने वालों के बारे में इस तरह की अफवाह फैलाई गई है जिसके चलते अब हरकोई अपने आसपास में किसी बाहरी व्यक्ति को देखते ही उसको बच्चा चोर होने का शक कर पीटना शुरू कर देता है और देखते ही देखते एक भीड़ इक्कठा होकर इस मारपीट में शामिल हो जाती है ! साथ ही लोग इसका विडियो बना सामज में भी दहशत फैलाने के लिए वायरल कर देतें है , फिर चाहे वो बाहरी व्यक्ति निर्दोष , कोई जरूरतमंद या कोई मानसिक बीमार घुमने वाला ही क्यों ना हो !
पिछले तीन दिनों से इस तरह की कई घटनाएँ सामने आई ! एक घटना में लोगों ने एक मानसिक बीमार को पकड़ कर पिट डाला ! तो दूसरी घटना में पंजाब से सर्फ पाउडर बेचने आए कुछ लोगों को पकड़ पिटा और पुलिस के हवाले किया ! परन्तु जांच में सब सामान्य पाया गया ! ऐसा ही मामला बुधवार दोपहर बाद सामने आया जब एक सुभाष नाम के प्रवासी व्यक्ति जो मूलरूप से फतेहाबाद का रहने वाला है और यहाँ सूरजपुर में रह रही अपनी चाची के पास अपनी गुम हुई बीमार माँ की तलाश में इधर उधर भटक रहा था ! कुछ लोगों ने बच्चा चोर बता पीटना शुरू किया और भीड़ बन गई ! जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच छुड़ाया और उसको हस्पताल में प्राथमिक चिकत्सा दिलवाई !
वी/ओ – इस तरह के बढ़ते मामलों से पुलिस भी परेशानी में पड़ गई और कालका की जनता से समाज में भ्रम ना फैलाने की अपील की ! जानकारी देते हुए कालका थानाध्यक्ष सुरेंदर कुमार ने बताया कि सुचना मिलने पर परेड मोह्हला पहुंची पुलिस ने भीड़ से सुभाष नाम के व्यक्ति को छुड्वाया जो अपनी माँ की तलाश में इधर उधर भटक रहा था ! घायल होने के कारण इसको ईलाज दिलवाया गया फिर इसके स्थानीय परिजनों ( चाचा चाची ) को बुला कर उनको सौंप दिया गया ! उन्होंने लोगों से अपील भी की के गैरकानूनी त्तरिके का ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे समाज में भरम की स्थिति बने ! पिछले सभी रिकॉर्ड देखे गये है ! कालका क्षेत्र में बच्चा चोरी होने का कोई मामला आज तक हकीकत में दर्ज नही हुआ है !

बाइट- सुरेंदर कुमार ( थानाध्यक्ष कालका )



Body:कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा/फाइल-2/ 07 AUG 2019/
SLUG - hr_klk_afwaah_marpit_vis_HRC10006
कालका क्षेत्र में “बच्चा चोरी करने वालों” की अफवाह के कारण भीड़ आम लोगों के साथ कर रही मारपीट !
कालका थानाध्यक्ष ने लोगों से की अपील कि ऐसी अफवाह ना फैलाएँ , जिससे समाज में भ्रम की स्थिति बने !
एंकर – पिछले कुछ समय से कालका क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बच्चे चोरी करने वालों के बारे में इस तरह की अफवाह फैलाई गई है जिसके चलते अब हरकोई अपने आसपास में किसी बाहरी व्यक्ति को देखते ही उसको बच्चा चोर होने का शक कर पीटना शुरू कर देता है और देखते ही देखते एक भीड़ इक्कठा होकर इस मारपीट में शामिल हो जाती है ! साथ ही लोग इसका विडियो बना सामज में भी दहशत फैलाने के लिए वायरल कर देतें है , फिर चाहे वो बाहरी व्यक्ति निर्दोष , कोई जरूरतमंद या कोई मानसिक बीमार घुमने वाला ही क्यों ना हो !
पिछले तीन दिनों से इस तरह की कई घटनाएँ सामने आई ! एक घटना में लोगों ने एक मानसिक बीमार को पकड़ कर पिट डाला ! तो दूसरी घटना में पंजाब से सर्फ पाउडर बेचने आए कुछ लोगों को पकड़ पिटा और पुलिस के हवाले किया ! परन्तु जांच में सब सामान्य पाया गया ! ऐसा ही मामला बुधवार दोपहर बाद सामने आया जब एक सुभाष नाम के प्रवासी व्यक्ति जो मूलरूप से फतेहाबाद का रहने वाला है और यहाँ सूरजपुर में रह रही अपनी चाची के पास अपनी गुम हुई बीमार माँ की तलाश में इधर उधर भटक रहा था ! कुछ लोगों ने बच्चा चोर बता पीटना शुरू किया और भीड़ बन गई ! जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच छुड़ाया और उसको हस्पताल में प्राथमिक चिकत्सा दिलवाई !
वी/ओ – इस तरह के बढ़ते मामलों से पुलिस भी परेशानी में पड़ गई और कालका की जनता से समाज में भ्रम ना फैलाने की अपील की ! जानकारी देते हुए कालका थानाध्यक्ष सुरेंदर कुमार ने बताया कि सुचना मिलने पर परेड मोह्हला पहुंची पुलिस ने भीड़ से सुभाष नाम के व्यक्ति को छुड्वाया जो अपनी माँ की तलाश में इधर उधर भटक रहा था ! घायल होने के कारण इसको ईलाज दिलवाया गया फिर इसके स्थानीय परिजनों ( चाचा चाची ) को बुला कर उनको सौंप दिया गया ! उन्होंने लोगों से अपील भी की के गैरकानूनी त्तरिके का ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे समाज में भरम की स्थिति बने ! पिछले सभी रिकॉर्ड देखे गये है ! कालका क्षेत्र में बच्चा चोरी होने का कोई मामला आज तक हकीकत में दर्ज नही हुआ है !
बाइट- सुरेंदर कुमार ( थानाध्यक्ष कालका )



Conclusion:कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा/फाइल-2/ 07 AUG 2019/
SLUG - hr_klk_afwaah_marpit_vis_HRC10006
कालका क्षेत्र में “बच्चा चोरी करने वालों” की अफवाह के कारण भीड़ आम लोगों के साथ कर रही मारपीट !
कालका थानाध्यक्ष ने लोगों से की अपील कि ऐसी अफवाह ना फैलाएँ , जिससे समाज में भ्रम की स्थिति बने !
एंकर – पिछले कुछ समय से कालका क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बच्चे चोरी करने वालों के बारे में इस तरह की अफवाह फैलाई गई है जिसके चलते अब हरकोई अपने आसपास में किसी बाहरी व्यक्ति को देखते ही उसको बच्चा चोर होने का शक कर पीटना शुरू कर देता है और देखते ही देखते एक भीड़ इक्कठा होकर इस मारपीट में शामिल हो जाती है ! साथ ही लोग इसका विडियो बना सामज में भी दहशत फैलाने के लिए वायरल कर देतें है , फिर चाहे वो बाहरी व्यक्ति निर्दोष , कोई जरूरतमंद या कोई मानसिक बीमार घुमने वाला ही क्यों ना हो !
पिछले तीन दिनों से इस तरह की कई घटनाएँ सामने आई ! एक घटना में लोगों ने एक मानसिक बीमार को पकड़ कर पिट डाला ! तो दूसरी घटना में पंजाब से सर्फ पाउडर बेचने आए कुछ लोगों को पकड़ पिटा और पुलिस के हवाले किया ! परन्तु जांच में सब सामान्य पाया गया ! ऐसा ही मामला बुधवार दोपहर बाद सामने आया जब एक सुभाष नाम के प्रवासी व्यक्ति जो मूलरूप से फतेहाबाद का रहने वाला है और यहाँ सूरजपुर में रह रही अपनी चाची के पास अपनी गुम हुई बीमार माँ की तलाश में इधर उधर भटक रहा था ! कुछ लोगों ने बच्चा चोर बता पीटना शुरू किया और भीड़ बन गई ! जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच छुड़ाया और उसको हस्पताल में प्राथमिक चिकत्सा दिलवाई !
वी/ओ – इस तरह के बढ़ते मामलों से पुलिस भी परेशानी में पड़ गई और कालका की जनता से समाज में भ्रम ना फैलाने की अपील की ! जानकारी देते हुए कालका थानाध्यक्ष सुरेंदर कुमार ने बताया कि सुचना मिलने पर परेड मोह्हला पहुंची पुलिस ने भीड़ से सुभाष नाम के व्यक्ति को छुड्वाया जो अपनी माँ की तलाश में इधर उधर भटक रहा था ! घायल होने के कारण इसको ईलाज दिलवाया गया फिर इसके स्थानीय परिजनों ( चाचा चाची ) को बुला कर उनको सौंप दिया गया ! उन्होंने लोगों से अपील भी की के गैरकानूनी त्तरिके का ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे समाज में भरम की स्थिति बने ! पिछले सभी रिकॉर्ड देखे गये है ! कालका क्षेत्र में बच्चा चोरी होने का कोई मामला आज तक हकीकत में दर्ज नही हुआ है !
बाइट- सुरेंदर कुमार ( थानाध्यक्ष कालका )



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.