पंचकूला: सेक्टर-5 से महिला थाना में एक ऐसा मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता कोई अंनाज नहीं है, बल्कि एक महिला पुलिसकर्मी ही है. जहां एक युवक महिला पुलिसकर्मी से फोन पर बदतमीज़ी से बात कर के परेशान करता है. पुलिस ने आरोपी को पिंजौर से गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट में आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सरकारी नम्बर 1091 भी सुरक्षित नहीं ?
आपको याद होगा ही कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हरियाणा सरकार ने एक नम्बर ' 1091' लॉन्च किया था. इस नम्बर की शुरूआत इसलिए हुई थी ताकि अपनी सुरक्षा को लेकर हर महिला का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे. लेकिन यहां ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल सरकारी 1091 नम्बर पर एक कॉल आता है और एक महिला पुलिसकर्मी उस कॉल को उठाती है. कॉल कोई महिला नहीं बल्कि एक युवक करता है. कॉल कर युवक फोन उठाने वाली महिला पुलिसकर्मी से बदतमीज़ी से बात करता है. इतना ही नहीं, बल्कि जब महिला पुलिसकर्मी उसका फोन काट देती है तो वो युवक 1091 सरकारी नम्बर पर बार-बार कॉल कर उससे बदतमीजी करता है और ये सिलसिला करीब 5 घंटे तक चलता है.
ये भी पढ़े- नूंह: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले ने पकड़ा तूल, आपस में भिड़े दो पक्ष
14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी
मामले की शिकायत महिला पुलिसकर्मी ने महिला थाने में दी, जिसके बाद आरोपी को उसकी लोकेशन के जरिये पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले के बारे महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने बताया की आरोपी पिंजौर में लेबर का काम करता है. और मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी की शिकायत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे आज पंचकूला कोर्ट में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.