ETV Bharat / state

पंजाब और उत्तराखंड में डंके की चोट पर कांग्रेस की सरकार बनेगी- सैलजा - कुमारी सैलजा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा

पंचकूला में हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सदस्यता को लेकर एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने पंजाब चुनाव और उत्तराखंड चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी.

kumari selja on punjab elections
kumari selja on punjab elections
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 10:32 PM IST

पंचकूला: सेक्टर 1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सदस्यता को लेकर एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी दी गई है. कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज और कल हरियाणा कांग्रेस की सदस्यता को लेकर बैठक की जाएगी. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा संसद में चीन को लेकर आगाह किए जाने बयान पर कहा कि सरकार की आदत हो गई है कि हर बात को नकारात्मक तौर पर लेते हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सरकार को देश के हित में चेताया है और सुझाव दिया है. सरकार का काम है देश के हित में आदर के साथ सुने और आदर के साथ जवाब दें. राहुल गांधी द्वारा की गई बात को हर बार नकारा है और विपक्ष का आदर करना चाहिए. हरियाणा में कैलेंडर से कई महान नेताओं की फोटो हटाए जाने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की परंपरा हो चुकी है. जिन नेताओं का हरियाणा की धरती के लिए योगदान रहा है उनके इतिहास को भुलाया नहीं जा सकता और यह अपनी छोटी सोच के तहत यह कार्य कर रहे हैं.

हरियाणा सरकार द्वारा 75% प्राइवेट सेक्टर में हरियाणा के युवाओं को नौकरी दिए जाने को लेकर हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि इसका जवाब सरकार को देना होगा कि आपने कैसे युवा वर्ग को एक बार फिर धोखा दिया. उन्होंने कहा कि यह धोखाधड़ी करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि सरकार को पुख्ता कानून बनाने चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता की हाई कोर्ट ने किस बात पर रोक लगाई है, लेकिन सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 75% आरक्षण कानून पर रोक: युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रही सरकार- सैलजा

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के युवाओं के साथ बार-बार छलावा हुआ है. नौकरियों में रिश्वत कांड व अन्य मामलों में युवाओं को छलाया गया है. हरियाणा के युवाओं के साथ सही इंसाफ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी काफी साल से समय से कमजोर थी, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जमीन स्तर पर जा कर मेहनत की है. यूपी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बेहतरीन प्रदर्शन करेगीं. उन्होंने कहा कि पंजाब और उत्तराखंड में डंके की चोट पर कांग्रेस की सरकार बनेगी.

हरियाणा की वजह से विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पंचकूला: सेक्टर 1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सदस्यता को लेकर एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी दी गई है. कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज और कल हरियाणा कांग्रेस की सदस्यता को लेकर बैठक की जाएगी. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा संसद में चीन को लेकर आगाह किए जाने बयान पर कहा कि सरकार की आदत हो गई है कि हर बात को नकारात्मक तौर पर लेते हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सरकार को देश के हित में चेताया है और सुझाव दिया है. सरकार का काम है देश के हित में आदर के साथ सुने और आदर के साथ जवाब दें. राहुल गांधी द्वारा की गई बात को हर बार नकारा है और विपक्ष का आदर करना चाहिए. हरियाणा में कैलेंडर से कई महान नेताओं की फोटो हटाए जाने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की परंपरा हो चुकी है. जिन नेताओं का हरियाणा की धरती के लिए योगदान रहा है उनके इतिहास को भुलाया नहीं जा सकता और यह अपनी छोटी सोच के तहत यह कार्य कर रहे हैं.

हरियाणा सरकार द्वारा 75% प्राइवेट सेक्टर में हरियाणा के युवाओं को नौकरी दिए जाने को लेकर हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि इसका जवाब सरकार को देना होगा कि आपने कैसे युवा वर्ग को एक बार फिर धोखा दिया. उन्होंने कहा कि यह धोखाधड़ी करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि सरकार को पुख्ता कानून बनाने चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता की हाई कोर्ट ने किस बात पर रोक लगाई है, लेकिन सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 75% आरक्षण कानून पर रोक: युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रही सरकार- सैलजा

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के युवाओं के साथ बार-बार छलावा हुआ है. नौकरियों में रिश्वत कांड व अन्य मामलों में युवाओं को छलाया गया है. हरियाणा के युवाओं के साथ सही इंसाफ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी काफी साल से समय से कमजोर थी, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जमीन स्तर पर जा कर मेहनत की है. यूपी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बेहतरीन प्रदर्शन करेगीं. उन्होंने कहा कि पंजाब और उत्तराखंड में डंके की चोट पर कांग्रेस की सरकार बनेगी.

हरियाणा की वजह से विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.