ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज, वॉलीबॉल और कबड्डी में पहले मैच जीतकर हरियाणा ने की धाकड़ शुरुआत - ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम पंचकूला

हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo india youth games 2021) का आगाज हो चुका है. वॉलीबॉल और कबड्डी में पहले मैच जीतकर हरियाणा ने इन गेम्स में धाकड़ शुरुआत की है.

khelo india youth games 2021
khelo india youth games 2021
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 6:05 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo india youth games 2021) का आगाज हो चुका है. खेलो गेम्स के चौथे संस्करण का आगाज पंचकूला में वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों के साथ हुआ. वॉलीबॉल और कबड्डी के पहले मैच जीतकर हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में धाकड़ शुरुआत की है. वॉलीबॉल पुरुषों के पहले मैच में हरियाणा के खिलाड़ियों ने तमिलनाडु और कबड्डी में लड़कियों ने पंजाब पर जीत के साथ खेलो गेम्स की धाकड़ शुरूआत की.

पंचकूला सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम (tau devi lal sports stadium panchkula) में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. देशभर के 36 प्रांतों और केंद्र शासित प्रदेशों से खिलाड़ी अपने स्पोट्र्रिंग स्टाफ के साथ पंचकूला पंहुच गए हैं. कल यानी शनिवार की शाम को गृहमंत्री अमित शाह खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का विधिवत शुभारंभ करेंगे. वॉलीबॉल के पहले मैच में हरियाणा ने तमिलनाडु को 3-1 से हराकर जीत के साथ धाकड़ शुरूआत की.

khelo india youth games 2021
हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज

हरियाणा की टीम ने पहले सेट में 25-19, दूसरे में 26-24, तीसरे में 15-25 और चौथे सेट में 26-24 से जीत दर्ज की. वहीं लड़कियों के वॉलीबॉल मैच में केरल ने कड़े मुकाबले में छतीसगढ़ को 25-12, 20-25, 25-15, 19-25 और 15-12 अंकों से हराया. लड़कियों की कबड्डी में हरियाणा की टीम ने पंजाब को 60-24 के अंकों से हराकर जीत दर्ज की. वहीं आंध्र प्रदेश ने चंडीगढ को 40-28 अंकों से हराया.

khelo india youth games 2021
वॉलीबॉल और कबड्डी में पहले मैच जीतकर हरियाणा ने की धाकड़ शुरुआत

लड़कों के कबड्डी मैच में हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ को 77-15 अंकों के साथ कड़ी मात दी. वॉलीबॉल के दूसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को सीधे सेटों में 25-16, 25-14 व 25-12 के अंकों से हराया. इसी प्रकार वॉलीबॉल के एक अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने छतीसगढ़ को 25-19, 25-15 और 25-15 अंकों से हराया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo india youth games 2021) का आगाज हो चुका है. खेलो गेम्स के चौथे संस्करण का आगाज पंचकूला में वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों के साथ हुआ. वॉलीबॉल और कबड्डी के पहले मैच जीतकर हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में धाकड़ शुरुआत की है. वॉलीबॉल पुरुषों के पहले मैच में हरियाणा के खिलाड़ियों ने तमिलनाडु और कबड्डी में लड़कियों ने पंजाब पर जीत के साथ खेलो गेम्स की धाकड़ शुरूआत की.

पंचकूला सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम (tau devi lal sports stadium panchkula) में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. देशभर के 36 प्रांतों और केंद्र शासित प्रदेशों से खिलाड़ी अपने स्पोट्र्रिंग स्टाफ के साथ पंचकूला पंहुच गए हैं. कल यानी शनिवार की शाम को गृहमंत्री अमित शाह खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का विधिवत शुभारंभ करेंगे. वॉलीबॉल के पहले मैच में हरियाणा ने तमिलनाडु को 3-1 से हराकर जीत के साथ धाकड़ शुरूआत की.

khelo india youth games 2021
हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज

हरियाणा की टीम ने पहले सेट में 25-19, दूसरे में 26-24, तीसरे में 15-25 और चौथे सेट में 26-24 से जीत दर्ज की. वहीं लड़कियों के वॉलीबॉल मैच में केरल ने कड़े मुकाबले में छतीसगढ़ को 25-12, 20-25, 25-15, 19-25 और 15-12 अंकों से हराया. लड़कियों की कबड्डी में हरियाणा की टीम ने पंजाब को 60-24 के अंकों से हराकर जीत दर्ज की. वहीं आंध्र प्रदेश ने चंडीगढ को 40-28 अंकों से हराया.

khelo india youth games 2021
वॉलीबॉल और कबड्डी में पहले मैच जीतकर हरियाणा ने की धाकड़ शुरुआत

लड़कों के कबड्डी मैच में हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ को 77-15 अंकों के साथ कड़ी मात दी. वॉलीबॉल के दूसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को सीधे सेटों में 25-16, 25-14 व 25-12 के अंकों से हराया. इसी प्रकार वॉलीबॉल के एक अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने छतीसगढ़ को 25-19, 25-15 और 25-15 अंकों से हराया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.