पंचकूलाः एग्जिट पोल को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल जिस पार्टी के खिलाफ होता है वो पार्टी एग्जिट पोल को ही गलत साबित करने की कोशिश करती है. कंवरपाल ने कहा कि आगामी 23 मई को सही नतीजों का पता चल जायेगा.
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने कहा कि जिस प्रकार का सहयोग और साथ जनता ने दिया है उससे साफ है कि पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी केंद्र में सरकार बनाएगी. वहीं लोकसभा के चुनाव में पीएम मोदी के नाम से वोट मांगे जाने के सवाल पर कंवरपाल ने कहा कि बीजेपी ने स्टेट में किए गए विकास के कार्यों के नाम पर वोट मांगें है ना की जुमलेबाजी के नाम पर.
बता दें कि कंवरपाल गुर्जर पंचकूला में आयोजित होने वाले अंडर 16 टूर्नामेंट से पहले 33 वीं भगत सिंह ट्रॉफी का अनावरण करने पहुंचे थे. 28 मई से 31 मई तक होने वाले इस अंडर 16 टूर्नामेंट में नेपाल और यूएई की टीम के साथ-साथ भारत के 10 राज्यों की टीमें भाग लेंगी.