पंचकूला: जिले में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Festival in Panchkula) के उपलक्ष्य के अंतर्गत आयोजित किए गए 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में (Surya Namaskar Program in Panchkula) हरियाणा पुलिस के जवानों और आईटीबीपी के लगभग 2 हजार जवानों ने भाग लिया. इस आयोजन में हरियाणा योग आयोग, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन आदि कई संस्थाओं के लोगों ने भी शिरकत की.
हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव पर संस्कृति का मूल तत्व योग है और आज पूरी दुनिया को अनुपम भेंट देने के लिए 200 देशों में योग का कार्यक्रम चल गया है. योगासन के माध्यम से फिटनेस की संस्कृति बनाने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोरोना महामारी की अवधि के दौरान हरियाणा योग आयोग ने मंगलवार को 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शुरू किया है.
देश में 75 करोड़ की सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार, हार्टफुलनेस मेडिटेशन, क्रीड़ा भारती और राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है. जयदीप आर्य ने बताया कि अभी तक एक अरब 5 करोड लोग सूर्य नमस्कार कर चुके है. आईटीबीपी के जवान भी हमारे साथ इस कार्यक्रम में जुड़ा है और आगे पूरे भारत को फिटनेस के साथ प्रोग्राम के साथ जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि लोग बलवान होंगे तो भारत बलवान होगा.
इस बार के इस कार्यक्रम को गिनीज बुक में भी दर्ज करवाया जाएगा. आईटीबीपी के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन ने बताया कि आजादी के 75वें महोत्सव में फिट इंडिया कैंपेन को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा योग एसोसिएशन की मदद से योगा का कार्यक्रम किया है और आज के कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार का व्यायाम चुना है. उन्होंने कहा कि इस योग में करीब 12-13 शारीरिक व्यायाम होते है. जिससे शरीर में रक्त संचार का बहाव ठीक होता है और साथ ही सूर्य नमस्कार से शारीरिक और मानसिक तनाव भी दूर होता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat AP