पंचकूला: कोरोना के विश्वव्यापी संकट के बीच आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब लोग सार्वजनिक स्थलों की जगह अपने-अपने घरों में रहकर अंतराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. देश-विदेश के साथ हरियाणा में भी योग दिवस मनाया गया. पंचकूला में योगा एट होम थीम पर योग दिवस मनाया गया.
आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रॉटोकॉल की लाइव ट्रेनिंग दी गई. योग दिवस पर सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में सुबह 7 बजे से 7:45 तक योगाभ्यास सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 10-15 व्यक्तियों ने किया.
आयुष विभाग के डायरेक्टर सतपाल बहमनी ने बताया कि आयुष विभाग के जिला अधिकारी और कुछ चिकित्सक अधिकारियों ने प्रोटोकॉल के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया है. उन्होंने कहा कि योग दिवस पर सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में पिछले 5 सालों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य स्तर पर मनाया जाता था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस लोग घर में ही मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता : प्रधानमंत्री मोदी
सतपाल बहमनी ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में योग से अच्छा कोई विकल्प नहीं है. जो शारीरिक और मानसिक तनाव को दूर रखने में मदद करता है. उन्होंने कहा कि योग एक ऐसी चीज है जोकि पूरी तरह से इंसान को स्वस्थ रखता है और योग के जरिए मन, आत्मा और भगवान से जुड़ा जा सकता है.
आयुष मंत्रालय ने की लोगों से शामिल होने की अपील
6वें अतंरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष मंत्रालय ने लोगों से मिशन से जुड़ने की अपील भी की है. मंत्रालय की ओर से #MyLifeMyYoga हैशटैग भी चलाया गया है. लोगों से कहा गया है कि वे इस हैशटैग के साथ वीडियो अपलोड करें.
रिकॉर्ड, अपलोड एंड टैग: आयुष मंत्रालय
वीडियो अपलोड करने के लिए एक वेबसाइट भी सार्वजनिक की गई है. लोग योग करते हुए वीडियो को mylifemyyoga2020.com/home पर वीडियो भी साझा कर सकते हैं. आयुष मंत्रालय की ओर से लोगों को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों से #IdoYogaatHome और #YogaDay हैशटैग से ट्वीट करने का आग्रह भी किया गया है.
योग दिवस पर आप 3 मिनट का योग करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. इसके लिए पहले योग करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करें, अपलोड करें और #mygovindia और #pibindia को टैग करते हुए #MyLifeMyYoga से पोस्ट करें.