ETV Bharat / state

साल 2020 में हरियाणा पुलिस ने जब्त किया बाइस हजार किलो नशा - हरियाणा पुलिस कार्रवाई नशा तस्कर

पिछले साल हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 3024 मामले दर्ज किए, जबकि 2019 में 2645 मामले दर्ज हुए थे. जब्त मादक पदार्थ की मात्रा भी 2019 की तुलना में गत वर्ष 41.5 फीसदी अधिक रही.

haryana-police-seized-twenty-thousand-kilos-of-intoxication
साल 2020 में हरियाणा पुलिस ने जब्त किया बाइस हजार किलो नशा
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:10 PM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने बीते साल 2020 में ड्रग माफिया पर चैतरफा हमला करते हुए नशा कारोबारियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. सालभर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर 22.5 टन से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया.

नशीले पदार्थों की धर पकड़ के बारे में हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा 2020 में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 3024 मामले दर्ज किए, जबकि 2019 में 2645 मामले दर्ज हुए थे. जब्त मादक पदार्थ की मात्रा भी 2019 की तुलना में गत वर्ष 41.5 फीसदी अधिक रही. जनवरी से दिसंबर 2020 के बीच पुलिस द्वारा कुल 22,569 किलोग्राम अफीम, चरस, सुल्फा, चूरा व डोडापोस्त, स्मैक, गांजा और हेरोइन जब्त की गई.

नशीला पदार्थमात्रा(किलो में)
अफीम225
चरस/सुल्फा250
चूरा और डोडापोस्त12,828
स्मैक8.253
गांजा9223
हेरोइन33.198

2019 से ज्यादा 2020 में पकड़े गए अपराधी

डीजीपी ने कहा कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी को रोकते हुए नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. यह हमारी पुलिस टीमों के प्रयासों के साथ-साथ अंतर-राज्यीय स्तर पर सूचना के आदान-प्रदान के कारण ही संभव हुआ है कि 2019 की तुलना में बीते साल गिरफ्तारियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. हमने एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रदेश से भारी मात्रा में नशा जब्त कर नशा कारोबारियों के मंसूबों को ध्वस्त किया. स्पेशल टास्क फोर्स सहित हमारी फील्ड इकाइयों ने राज्य में सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की संभावित आपूर्ति को रोका. उन्होंने कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त राज्य बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप पुलिस लगातार मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगा रही है.

जिलाकुल दर्ज मामले
सिरसा713
फतेहाबाद326
गुरुग्राम224
कैथल164
हिसार162
रोहतक157
पानीपत131

समाज में ड्रग्स के लिए जगह नहीं है- डीजीपी

डीजीपी ने कहा कि हमारे समाज में ड्रग्स के लिए कोई जगह नहीं है. मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि नशे के खतरें से युवाओं को बचाया जा सके. इसके अतिरिक्त, युवाओं को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- महिला किसानों ने भरी हुंकार, 26 जनवरी को करेंगी लाल किला कूच

डीजीपी मनोज यादव ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि नशा कारोबारियो के नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए पुलिस का साथ देते हुए नशे की बिक्री, खपत और उपयोग संबंधी जानकारी मोबाइल नंबर 7087089947, टोल-फ्री नंबर 1800-180-1314 और लैंडलाइन नंबर 01733-253023 पर साझा करें.

पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने बीते साल 2020 में ड्रग माफिया पर चैतरफा हमला करते हुए नशा कारोबारियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. सालभर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर 22.5 टन से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया.

नशीले पदार्थों की धर पकड़ के बारे में हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा 2020 में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 3024 मामले दर्ज किए, जबकि 2019 में 2645 मामले दर्ज हुए थे. जब्त मादक पदार्थ की मात्रा भी 2019 की तुलना में गत वर्ष 41.5 फीसदी अधिक रही. जनवरी से दिसंबर 2020 के बीच पुलिस द्वारा कुल 22,569 किलोग्राम अफीम, चरस, सुल्फा, चूरा व डोडापोस्त, स्मैक, गांजा और हेरोइन जब्त की गई.

नशीला पदार्थमात्रा(किलो में)
अफीम225
चरस/सुल्फा250
चूरा और डोडापोस्त12,828
स्मैक8.253
गांजा9223
हेरोइन33.198

2019 से ज्यादा 2020 में पकड़े गए अपराधी

डीजीपी ने कहा कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी को रोकते हुए नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. यह हमारी पुलिस टीमों के प्रयासों के साथ-साथ अंतर-राज्यीय स्तर पर सूचना के आदान-प्रदान के कारण ही संभव हुआ है कि 2019 की तुलना में बीते साल गिरफ्तारियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. हमने एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रदेश से भारी मात्रा में नशा जब्त कर नशा कारोबारियों के मंसूबों को ध्वस्त किया. स्पेशल टास्क फोर्स सहित हमारी फील्ड इकाइयों ने राज्य में सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की संभावित आपूर्ति को रोका. उन्होंने कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त राज्य बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप पुलिस लगातार मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगा रही है.

जिलाकुल दर्ज मामले
सिरसा713
फतेहाबाद326
गुरुग्राम224
कैथल164
हिसार162
रोहतक157
पानीपत131

समाज में ड्रग्स के लिए जगह नहीं है- डीजीपी

डीजीपी ने कहा कि हमारे समाज में ड्रग्स के लिए कोई जगह नहीं है. मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि नशे के खतरें से युवाओं को बचाया जा सके. इसके अतिरिक्त, युवाओं को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- महिला किसानों ने भरी हुंकार, 26 जनवरी को करेंगी लाल किला कूच

डीजीपी मनोज यादव ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि नशा कारोबारियो के नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए पुलिस का साथ देते हुए नशे की बिक्री, खपत और उपयोग संबंधी जानकारी मोबाइल नंबर 7087089947, टोल-फ्री नंबर 1800-180-1314 और लैंडलाइन नंबर 01733-253023 पर साझा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.