चंडीगढ़: रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पूरा देश भारत के वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार कर रहा है. भारत की जीत के लिए दुआओं का दौर भी जारी है. पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया में फार्मा कंपनी के डायरेक्टर ने भारत की जीत के लिए हवन यज्ञ किया. ये हवन यज्ञ एक दो नहीं बल्कि 11 घंटे लगातार चला. इस दौरान भारत की जीत की दुआएं की गई.
इस मौके पर फार्मा कंपनी के कर्मचारियों ने कहा कि वो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतकर ऑस्ट्रेलिया से साल 2003 के वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेगा. उन्होंने कहा कि पूरा देश यही कामना कर रहा है भारत इस वर्ल्ड कप को जीते. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां भी टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी है.
कोई यज्ञ कर टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहे हैं. तो कोई लोगों को फ्री में खाना खिलाकर जीत के जश्न की तैयारी कर रहा है. शनिवार को ट्राइसिटी में इंडिया टीम की जीत को लेकर मिट्स एंटरटेनमेंट में हवन किया गया. वहीं दूसरी और चंडीगढ़ सेक्टर 19 में तंदूर ढाबा के मालिक नरेंद्र सिंह ने भी टीम इंडिया के जीत की तैयारी कर ली है. उन्होंने अपने ढाबे पर बैनर लगा रखा है कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीता, तो वो अपने ढाबे पर लोगों को फ्री खाना खिलाएंगे.
ढाबा मालिक नरेंद्र ने कहा कि 21 नवंबर को कढ़ी चावल और राजमा चावल का लंच लोगों को मुफ्त में खिलाया जाएगा. नरेंद्र सिंह का कहना था कि मुझे विश्वास है कि फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया को हराएगा. इसके अलावा चंडीगढ़ में ऑटो रिक्शा चलाने वाले अनिल ने फैसला किया है कि अगर वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की टीम जीतती है तो वो अपने ऑटो रिक्शा में सवारियों को फ्री में सफर करवाएंगे.
ये भी पढ़ें- फाइनल जीतने वाली टीम का हर खिलाड़ी बनेगा करोड़पति, जानिए किस टीम को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?