पंचकूला: ट्रांसफर के बदले रिश्वत लेने के मामले में हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के एमडी आईएएस अधिकारी जयवीर आर्य को पंचकूला जिला कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है. अदालत ने इसी मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिए मनीष शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. IAS जयवीर आर्य को रिश्वत लेने के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 11 अक्टूबर को पंचकूला से गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार करने के बाद जयवीर आर्य और आरोपी मनीष शर्मा को गुरुवार को पंचकूला की जिला अदालत में पेश किया गया. एंटी करप्शन ब्यूरो ने दोनों आरोपियों की दो दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने केवल जयवीर आर्य की एक दिन की रिमांड मंजूर की. इसी मामले में तीसरे आरोपी संदीप की अभी गिरफ्तारी होनी बाकी है.
पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो ने 5 लाख की रिश्वत मामले में बुधवार को आईएएस अधिकारी जयवीर आर्य और मनीष शर्मा को गिरफ्तार किया था. जयवीर आर्य को 3 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. वहीं बिचौलिए मनीष शर्मा से भी 3 लाख रुपये बरामद किए गये थे.
एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि महिला अधिकारी का ट्रांसफर करवाने की एवज में पैसे मांगे जा रहे हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईएएस जयवीर आर्य और मनीष का की दो दिन की रिमांड मांगी थी. एसीबी ने कोर्ट से कहा कि रिश्वत के दो लाख रुपये देहरादून से रिकवर करने हैं. एसीबी ने कोर्ट में WhatsApp चैट और कॉल रिकॉर्ड का भी हवाला दिया. मामले में तीसरा आरोपी संदीप अभी फरार है.