पंचकूला: कोरोना वायरस की दहशत हरियाणा के कई जिलों तक पहुंच चुकी है. मनोहर सरकार ने तो कोरोना वायरस के चलते सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च 2020 तक बंद कर ही दिया है. वहीं अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी एक नोटिफिकेशन जारी कर लिखित परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.
इस विभाग की परीक्षा रद्द
इन परीक्षाओं को रद्द करने के पीछे कोरोना वायरस और विभागीय कारणों का हवाला दिया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एडमिनिस्ट्रेटिव कारणों और कोरोना वायरस के चलते DHBVNL और UHBVNL डिपार्टमेंट के लिए होने वाली असिस्टेंट लाइनमैन की लिखित परीक्षा को और स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट की अलग-अलग पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है.
कोरोना का बढ़ता कहर
भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अब आंकड़ा 108 पहुंच चुका है. इनमें से 11 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. हालात को देखते हुए कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है तो कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : 107 मामलों की पुष्टि, नौ मरीज हुए ठीक- दो की मौत
केंद्र सरकार भी पूरी तैयारी कर रही है. आज सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को निपटाने पर चर्चा करेंगे. वहीं, कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. अमेरिका कोरोना के खौफ में है तो वहीं यूरोप में हालात अब चीन से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं. तेलंगाना में दो नए केस से हालात चिंताजनक हो गए हैं.