पंचकूलाः नेशनल हेराल्ड की मालिक कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को प्लॉट रि-अलॉट करने के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान केस में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र कोर्ट में पेश हुए.
इससे पहले फरवरी में हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने दस्तावेजों की मांग की, जिसके चलते कोर्ट ने मामले की अगली तारीख आज की तय की थी. इस मामले में पूर्व सीएम हुड्डा और कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा जमानत पर चल रहे हैं.
बता दें कि आज की सुनवाई में आरोपी मोती लाल वोहरा कोर्ट में पेश नहीं हुए. मामले में बचाव पक्ष ने चार्जशिज से जुड़े अन्य दस्तावेज मांग की. मामले की अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी, जिसमें सीबीआई चार्जशीट से जुड़े अन्य दस्तावेज देगी.