पंचकूला: अब युवाओं को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने भर्तियों के आवेदन और युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए 'समाधान पोर्टल' की शुरुआत की है. इस पोर्टल के जरिए युवा अपनी समस्याओं को पोर्टल पर बता सकेंगे और उस समस्या का समाधान 'एचएसएससी' समाधान पोर्टल के जरिए करेगा.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए साधारण प्रक्रिया दी है. जिसमें एचएसएससी की वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाने के बाद "समाधान पोर्टल" पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे. वहीं शिकायत का समाधान और उसको ट्रैक भी कर सकेंगे.
समाधान पोर्टल आने के बाद अब युवाओं को अपनी समस्या दर्ज कराने के लिए जटिल कागजी प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना पड़ेगा. इस पोर्टल के जरिए युवा अपनी समस्याओं को तुरंत एचएसएससी को बता सकते हैं.
बता दें कि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 'एचएसएससी' हरियाणा सरकार का एक संगठन है. जो हरियाणा सरकार और अधीनस्थ कार्यालयों के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार भूमिगत जल के संरक्षण के लिए सही कदम उठा रही है: HC