पंचकूला: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू के बाद एचसीएस (हरियाणा लोक सेवा आयोग) की अंक शीट जारी कर दी है. लिस्ट में 425 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. हरियाणा लोक सेवा आयोग की साक्षात्कार परीक्षा में कमल चौधरी ने 398.75 अंक हासिल कर टॉप किया है. लड़कियों में 398.4 अंक लाकर प्रगति रानी पहले स्थान पर रहीं. बता दें कि टॉप टेन में 10 में से 6 लड़कियां शामिल हैं. पहले स्थान पर आने वाले कमल चौधरी को इंटरव्यू में 75 में से सिर्फ 39.25 अंक प्राप्त हुए हैं वहीं लिखित परीक्षा में उन्हें 600 में से 359.75 अंक मिले थे.
बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग में कुल 156 पदों पर भर्ती होनी है. 48 HCS, 7 DSP पर 7,14 ईटीओ, 5 डीएफएससी, 4 तहसीलदार 4, 2 एईटीओ, 46 बीडीपीओ, 3 ट्रैफिक मैनेजर, 2 डीएफएसओ और 21 सहायक रोजगार अधिकारी इन पदों में शामिल हैं. वहीं सफल हुए अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
यह भी पढ़ें-हरियाणा लोक सेवा आयोग के जरिए होगी आयुष चिकित्सकों की भर्ती
हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पास करने के लिए दिन रात एक करने वाले अभ्यर्थियों की मेहनत सफल हो गई है. अधिकारी बनने का एक सपना जो उन्होंने देखा था वो अब पूरा होता नजर आ रहा है. वहीं इंटरव्यू क्रॉस करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. चलिए देखते हैं इस लिस्ट में किन-किन अभ्यर्थियों का नाम शामिल हैं. बता दें कि इन 156 पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ समय पहले ही घोषणा की थी.
हरियाणा लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 से विवादों में रही है. प्रारंभिक परीक्षा 2021 में एचपीएससी के उप सचिव अनिल नागर को उस समय घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था. जिसके बाद इस एग्जाम को निरस्त कर दिया गया था. वहीं उप सचिव अनिल नागर को पद से भी हटा दिया गया था. इसके बाद अब फिर से इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.