ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की पंचकूला सिविल अस्पताल में रेड, स्वास्थ्य कर्मियों में मची हड़कंप

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण (Minister Anil Vij raid on panchkula civil hospital) किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन का जायजा लिया.

minister-anil-vij-raid-on-panchkula-civil-hospital
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की पंचकूला सिविल अस्पताल में रेड
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 2:48 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्टिव मोड में आ चुके हैं. पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगातार पुलिस थानों और अस्पतालों में रेड मार रहे हैं. शुक्रवार सुबह अनिल विज ने पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन का जायजा लिया. गृहमंत्री ने पंचकूला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंचकूला में जिनोम लैब भी स्थापित करने के आदेश दिए.

इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की पिछली लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी परेशानी देखने को मिली थी. उसी का जायजा लेने के लिए आज पंचकूला पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 लहर के बाद अपने ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया था और 84 पीएसए प्लांट अस्पतालों में शुरू हो चुके हैं. प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिया था कि वह भी पीएसए प्लांट लगाए. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के मामले में हरियाणा आत्मनिर्भर है और पंचकूला में वेंटिलेटर भी पर्याप्त मात्रा में है. उन्होंने कहा कि हालांकि तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है फिर भी हॉस्पिटल में ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं. ज्यादा लोग घरों में ही आइसोलेट हो रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की पंचकूला सिविल अस्पताल में रेड, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- गृह मंत्री अनिल विज ने थाने का किया औचक निरीक्षण, SHO समेत 3 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड

बता दें कि मंत्री अनिल विज बुधवार को ही कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद पुलिस स्टेशन का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए थे. मंत्री के पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच (Shahbad Police Station Kurukshetra) गया. थाने में पहुंचते ही गृह मंत्री ने स्टेशन प्रभारी से थाने के सारे रिकॉर्ड मंगवाए. इस दौरान विज ने थाने की रजिस्टर में देखा कि कौन सी शिकायत कितने दिनों से पेंडिंग पड़ी है. उसका समाधान हुआ है या नहीं. इसके बाद थाना प्रभारी प्रेमचंद को 6 माह पुराने लगभग 33 मामलों में कार्रवाई ना करने पर विज ने सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा एक उप निरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक पर भी निलंबन की गाज गिरी है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्टिव मोड में आ चुके हैं. पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगातार पुलिस थानों और अस्पतालों में रेड मार रहे हैं. शुक्रवार सुबह अनिल विज ने पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन का जायजा लिया. गृहमंत्री ने पंचकूला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंचकूला में जिनोम लैब भी स्थापित करने के आदेश दिए.

इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की पिछली लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी परेशानी देखने को मिली थी. उसी का जायजा लेने के लिए आज पंचकूला पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 लहर के बाद अपने ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया था और 84 पीएसए प्लांट अस्पतालों में शुरू हो चुके हैं. प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिया था कि वह भी पीएसए प्लांट लगाए. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के मामले में हरियाणा आत्मनिर्भर है और पंचकूला में वेंटिलेटर भी पर्याप्त मात्रा में है. उन्होंने कहा कि हालांकि तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है फिर भी हॉस्पिटल में ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं. ज्यादा लोग घरों में ही आइसोलेट हो रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की पंचकूला सिविल अस्पताल में रेड, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- गृह मंत्री अनिल विज ने थाने का किया औचक निरीक्षण, SHO समेत 3 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड

बता दें कि मंत्री अनिल विज बुधवार को ही कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद पुलिस स्टेशन का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए थे. मंत्री के पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच (Shahbad Police Station Kurukshetra) गया. थाने में पहुंचते ही गृह मंत्री ने स्टेशन प्रभारी से थाने के सारे रिकॉर्ड मंगवाए. इस दौरान विज ने थाने की रजिस्टर में देखा कि कौन सी शिकायत कितने दिनों से पेंडिंग पड़ी है. उसका समाधान हुआ है या नहीं. इसके बाद थाना प्रभारी प्रेमचंद को 6 माह पुराने लगभग 33 मामलों में कार्रवाई ना करने पर विज ने सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा एक उप निरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक पर भी निलंबन की गाज गिरी है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 7, 2022, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.