पंचकूला: कोरोना वायरस के मद्देनजर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक सूरजभान कंबोज ने बताया कि अभी तक आधिकारिक तौर पर हरियाणा में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और ये दोनों मामले गुरुग्राम से ही हैं.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा भी कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक सूरजभान ने बताया कि गुरुग्राम के 2 केस पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने गुरुग्राम प्रशासन की बैठक ली है और गुरुग्राम के लिए अलग से एडवाइजरी जारी की गई है.
स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक सूरजभान कंबोज ने कहा कि फिलहाल पूरे हरियाणा में केवल दो ही केस पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही आने वाले समय में उनके पास किसी की पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी तो उसको लेकर अपडेट कर दिया जाएगा.